scorecardresearch
 

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाका, तालिबानी मंत्री रहमान हक्कानी की मौत

तालिबान के प्रवासन मंत्री और तालिबान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा खलीलुर रहमान हक्कानी काबुल में एक विस्फोट में मारे गए हैं. अफगानिस्तान की स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
X
काबुल में ब्लास्ट
काबुल में ब्लास्ट

तालिबान के प्रवासन मंत्री और तालिबान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा खलीलुर रहमान हक्कानी काबुल में एक विस्फोट में मारे गए हैं. अफगानिस्तान की स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

सूत्रों ने टोलो न्यूज को बताया कि तालिबानी सरकार में शरणार्थी मामलों और प्रवासन मंत्री खलीलुर रहमान हक्कानी की आज (बुधवार, 11 दिसंबर) मंत्रालय के अंदर हुए एक विस्फोट में मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक इस घटना में कई अन्य लोगों की भी जान गई है.

मंत्रालय में हुआ धमाका

न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बुधवार को काबुल में शरणार्थी मंत्रालय में एक विस्फोट हुआ और मंत्री खलीलुर रहमान हक्कानी अपने कुछ सहयोगियों के साथ मारे गए. वह वर्तमान आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा भी थे.

taliban

अमेरिका ने रखा था 5 मिलियन डॉलर का इनाम

खलीलुर रहमान हक्कानी का नाम संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध सूची में भी शामिल था. आतंकवादी गतिविधियों के लिए अमेरिका ने हक्कानी पर 5 मिलियन डॉलर का इनाम रखा गया था. 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद, हक्कानी को मंत्री पद संभालने से पहले काबुल की सुरक्षा की देखरेख करने का काम सौंपा गया था.

Advertisement

तालिबान अधिकारियों को निशाना बना रहा इस्लामिक स्टेट खुरासान

2021 में तालिबान द्वारा देश पर कब्जा करने के बाद से अफगानिस्तान में हिंसा में कमी आई है क्योंकि अमेरिका और नाटो के नेतृत्व वाली विदेशी सेनाओं के साथ तालिबान का युद्ध समाप्त हो गया है. हालांकि इस्लामिक स्टेट की क्षेत्रीय ब्रांच इस्लामिक स्टेट खुरासान अफगानिस्तान में सक्रिय है और लगातार बंदूक और बम हमलों से नागरिकों, विदेशियों और तालिबान अधिकारियों को निशाना बनाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement