अफगानिस्तान (Afghanistan) में हालात हर दिन के साथ बिगड़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पैलेस (Presidential palace ) के पास रॉकेट से हमला किया गया. जब यहां पर नमाज़ पढ़ी जा रही थी, उस वक्त लगातार तीन रॉकेट दागे गए.
गनीमत की बात ये रही कि इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. क्योंकि तीनों रॉकेट पैलेस ग्राउंड से कुछ दूरी पर गिरे थे. हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद लोगों में दहशत ज़रूर दिखी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कैसे नमाज़ पढ़ते वक्त ये रॉकेट दागे गए.
Video by national TV shows the moment rockets landed near the Presidential Palace during Eid prayers this morning. pic.twitter.com/WmEniyfLfM
— TOLOnews (@TOLOnews) July 20, 2021
ये रॉकेट तब दागे जब Eid-AL-Adhaके मौके पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को संबोधन करना था. ये हमला किसने किया है, अभी तक इसकी जानकारी नहीं है.
बता दें कि काबुल में ये राष्ट्रपति पैलेस ग्रीन ज़ोन के बिल्कुल बीच में हैं. यहां चारों ओर ऐसी दीवारें हैं, जो किसी हमले को झेल सकती हैं वहीं, कंटीली तारों से इन्हें सुरक्षित किया गया है.
अफगानिस्तान में मजबूत हो रहा है तालिबान
दरअसल, इन दिनों अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा बढ़ता जा रहा है. नाटो और अमेरिकी सेना का यहां से वापस जाना जारी है, अभी तक करीब 95 फीसदी फोर्स वापस चली गई है. इसी का फायदा उठाकर तालिबान लगातार अफगानिस्तान में अपनी पैठ मजबूत करने में जुटा है.
अफगानिस्तान के अलग-अलग इलाकों में अफगान आर्मी और तालिबान आमने-सामने है. अब तालिबान की कोशिश कंधार पर कब्जा करने की है, जो अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.