अफगानिस्तान और अमेरिका की सेना ने सोमवार को मूसा काला में तालिबान और अलकायदा के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया. अलकायदा आतंकी आसिम उमर को टार्गेट कर चलाए गए इस ऑपरेशन में वह तो हाथ नहीं लगा, लेकिन उसकी पत्नी समेत छह पाकिस्तानी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. अफगानिस्तान की सुरक्षा परिषद ने यह जानकारी दी है.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा परिषद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक कम्पाउंड में अलकायदा आतंकी आसिम उमर और तालिबानी नेता मौजूद थे. सेना ने उमर को टार्गेट कर अभियान चलाया. वह बच गया, लेकिन अयमान अल जवाहिरी तक उमर के संदेश पहुंचाने वाला मारा गया.
National Security Council of Afghanistan: Operation killed Umar’s courier responsible for delivering msgs to Ayman al-Zawahiri. Also killed were Taliban’s explosives chief for Helmand&two deputies.Two other Taliban leaders are among several Taliban&foreign terrorists killed. 2/4 https://t.co/BPwCWGuHsY
— ANI (@ANI) September 23, 2019
सुरक्षा परिषद के अनुसार इस ऑपरेशन में हेलमंड प्रांत के लिए तालिबान का विस्फोटक प्रमुख और कई अन्य आतंकवादी मारे गए हैं. सैन्य बलों ने मौके पर मौजूद हथियार और विस्फोटक नष्ट कर दिए.
आठ तालिबानी और कई विदेशी आतंकवादियों के साथ ही छह पाकिस्तानी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें से एक उमर की पत्नी बताई जा रही है.
National Security Council of Afghanistan: Unfortunately, we are hearing reports of possible civilian casualties. As a responsible government, we are still assessing those reports and will address them accordingly. 4/4
— ANI (@ANI) September 23, 2019
आम नागरिकों की भी हुई मौत
ऑपरेशन के दौरान 40 से अधिक आम नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है. अफगान सुरक्षा परिषद ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. परिषद ने कहा है कि एक जिम्मेदार सरकार के रूप में हम रिपोर्ट्स का आकलन कर रहे हैं. इसके बाद ही इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की जाएगी.
गौरतलब है कि मूसाकाला तालिबान का गढ़ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मूसा काला में इस सैन्य ऑपरेशन के दौरान 40 से अधिक आम नागरिक मारे गए. यह सभी वैवाहिक आयोजन में शिरकत करने पहुंचे थे.