scorecardresearch
 

अफगानिस्तान को अधर में छोड़कर लौटे? बाइडेन की गलतियों से क्यों घिर रहा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने संबोधन में सेना के निकालने के फैसले को सही ठहराया है, लेकिन विश्व शक्ति का दावा करने वाला अमेरिका अब दुनिया के निशाने पर है और उस पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. ऐसे में जो बाइडेन प्रशासन द्वारा वो कौन-सी गलती की गई हैं, जिनको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फोटो: PTI)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिकी सेना के निकलते ही अफगानिस्तान के हाल खराब
  • पूरे देश पर तालिबान का कब्जा, गनी देश छोड़ भागे
  • अमेरिका की नीति की दुनियाभर में आलोचना

अफगानिस्तान (Afghanistan) के हालात जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में बदले हैं, उसे देखकर पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई है. देखते ही देखते पूरे मुल्क पर तालिबान (Taliban) ने कब्जा कर लिया है, हालात ये हो गए कि राष्ट्रपति अशरफ गनी को देश छोड़ना पड़ गया. अफगानिस्तान की इस स्थिति के लिए सबसे ज्यादा दोष अमेरिका (America) पर फोड़ा जा रहा है, क्योंकि अमेरिकी सेना की वापसी के तुरंत बाद से ही तालिबान ने अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया था. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने संबोधन में सेना के निकालने के फैसले को सही ठहराया है, लेकिन विश्व शक्ति होने का दावा करने वाला अमेरिका अब दुनिया के निशाने पर है और उसपर चौतरफा हमले हो रहे हैं. ऐसे में जो बाइडेन प्रशासन द्वारा वो कौन-सी गलती की गई हैं, जिनको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

Advertisement

क्लिक करें: जो बाइडेन ने गनी पर फोड़ा बिगड़े हालात का ठीकरा, कहा- बिना लड़े अफगानिस्तान से भाग गए

सैनिकों को निकालने की जल्दबाजी, तालिबान को मिलती गई बढ़त!

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का ऐलान किया था. इसी मिशन के तहत अमेरिका लगातार काम भी कर रहा था, करीब 90 से 95 फीसदी सैनिकों को वापस बुला लिया गया, लेकिन यही फैसला भारी पड़ गया और तालिबान का कब्ज़ा हो गया.

जो बाइडेन ने तर्क दिया है कि अफगानी सैनिक जिस जंग को नहीं लड़ना चाह रहे हैं, ऐसे में अमेरिकी सैनिक अपनी जान क्यों दें. हमने अरबों रुपये खर्च किए हैं, 3 लाख से अधिक सैनिकों को ट्रेन किया है, मित्र देशों के साथ मिलकर काम किया है. 

हालांकि, जो बाइडेन की इन दावों से इतर जैसे अमेरिका ने आपाधापी में अपने सैनिकों को निकाला, उससे हालात बिगड़ते चले गए. यही कारण है कि मुश्किल वक्त में अफगानिस्तान को ऐसे छोड़कर जाने पर अमेरिका की दुनियाभर में थू-थू हो रही है.

Advertisement
काबुल में अपनी जान बचाने को आतुर हैं अफगानी


अमेरिका का सबसे बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर?

अभी कुछ वक्त पहले ही जो बाइडेन से सवाल किया गया था कि अगर अमेरिकी सेना अफगानिस्तान छोड़ देगी, तो क्या तालिबान का कब्जा नहीं होगा? जिसपर बाइडेन ने बड़े ही जोश में कहा था कि नहीं, ये संभव ही नहीं है. हमने हर तरह से तैयारी की है और एक प्लान के तहत अफगानिस्तान से बाहर निकल रहे हैं.

दरअसल, अमेरिका को उम्मीद थी कि जबतक उनकी सेना बाहर निकलेगी, तबतक अफगानिस्तानी आर्मी की ट्रेनिंग का असर दिखेगा और तालिबान आगे आने की हिम्मत नहीं करेगा. लेकिन अमेरिका के ऐलान के बाद ही तालिबान ने एक-एक कर पूरे इलाके पर कब्जा कर लिया और अमेरिकी एजेंसियां कुछ नहीं कर पाईं. 

अफगानिस्तान के ताज़ा सच से बच रहा अमेरिका

अफगानिस्तान के ताजा हालात काफी बुरे हैं, लोग किसी भी तरह देश छोड़ना चाहते हैं. लेकिन लाखों लोगों में से सिर्फ कुछ को ही कामयाबी मिल रही है. सबसे बड़ा संकट महिलाओं और बच्चों पर आ रहा है, क्योंकि उनके सामने कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. ऐसे में अमेरिका द्वारा सिर्फ अपने ही नागरिकों को निकालने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

काबुल एयरपोर्ट पर भी अमेरिकी सैनिकों ने हवाई फायरिंग करते हुए अफगानी नागरिकों को प्लेन पर चढ़ने से रोका और अपने नागरिकों को वापस लाने का काम किया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई रिपब्लिकन ने जो बाइडेन की इस नीति पर सवाल खड़े किए और इसे अमेरिकी सेना की सबसे बड़ी हार करार दिया. 

बाइडेन ने गनी को जिम्मेदार ठहराया, नहीं समझे अफगान आर्मी की मांग

अपने संबोधन में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कहा कि अफगान की लीडरशिप तालिबान का सामना करने की बजाय वहां से भाग गई है, ऐसे में अमेरिका वहां पर रहकर क्यों लड़ाई लड़े. हालांकि, अब इसी बयान को लेकर बाइडेन को घेरा जा रहा है, क्योंकि 20 साल पहले अलकायदा को खत्म करने के लिए अफगानिस्तान में घुसे अमेरिका के कारण वहां की स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई. अब जब तालिबान मजबूत हुआ तो अमेरिका ने फिर अफगानिस्तान से मुंह फेर लिया.

जो बाइडेन ने तीन लाख सैनिकों को ट्रेन करना का दावा किया है, हालांकि तालिबान के लड़ाकों द्वारा जिस तरह से अफगानी आर्मी को निशाना बनाया जा रहा है, उससे खतरा बढ़ता गया है. तालिबानियों के सामने अफगानी सेना ने हार मान ली और कई इलाकों में सरेंडर तक कर दिया. जो बाइडेन ने कहा कि मैंने अशरफ गनी को तालिबान के साथ बातचीत करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने सेना के लड़ने की बात कही जिसमें वो फेल हो गए. 

Advertisement

अमेरिका की छवि को लगी सबसे बड़ी चोट?

अमेरिका हमेशा खुद को दुनिया की सुपरपॉवर घोषित करने की कोशिश करता है. विकसित देश होने के कारण उसे इस बात का फायदा भी मिलता है, लेकिन जिस तरह से ताजा प्रशासन ने अफगानिस्तान की स्थिति को हैंडल किया है, उससे अमेरिका की इस छवि को चोट पहुंची है. चाहे अमेरिका में हो या फिर दुनिया में इस नीति की हर ओर आलोचना हो रही है और यही कारण है कि एक्सपर्ट्स ये मान रहे हैं कि 21वीं सदी में अमेरिका की छवि पर सबसे बड़ा झटका है.

 

Advertisement
Advertisement