scorecardresearch
 

अफगानिस्तान में भुखमरी की कगार पर 60 लाख लोग, मदद नहीं मिली तो...

तालिबान के सरकार में आने के बाद से ही अफगानिस्तान के हालात पहले से भी ज्यादा बिगड़ गए हैं. यूएन की मानवीय मामलों की एजेंसी के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने बताया कि मौजूदा समय में अफगानिस्तान के 60 लाख लोग भुखमरी के कगार पर हैं. वहीं करोड़ों लोगों को मानवीय सहायता की दरकार है. अगर हालात में जल्द सुधार नहीं हुआ तो यह और ज्यादा भी बिगड़ सकते हैं.  

Advertisement
X
अफगानिस्तान में 60 लाख लोग भुखमरी की कगार पर (Photo- reuters)
अफगानिस्तान में 60 लाख लोग भुखमरी की कगार पर (Photo- reuters)

तालिबान की अफगानिस्तान सरकार में एंट्री के बाद से ही दुनियाभर के कई देशों की ओर से अफगानिस्तान को मिलने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगी हुई है. जिसका असर अफगानिस्तान पर बड़े स्तर पर देखने को भी मिल रहा है. करीब 60 लाख अफगान लोग भुखमरी की कगार पर हैं और करीब तीन करोड़ 90 लाख लोगों को मानवीय मदद की दरकार है. अगर हालात में जल्द सुधार नहीं हुआ तो यह और ज्यादा भी बिगड़ सकते हैं.  

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र की मानवीय मामलों की एजेंसी के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने संयुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में सभी दाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि अफगानिस्तान के विकास को लेकर रोकी गई फंडिंग को फिर शुरू कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में करीब 60 लाख लोग भुखमरी की कगार पर हैं. 

कई तरह के संकट से जूझ रहा अफगानिस्तान
मार्टिन ग्रिफिथ्स ने बताया कि अफगानिस्तान कई तरह के संकटों से जूझ रहा है, जिसमें मानवीय, आर्थिक, क्लाइमेट, भूख और वित्तीय संकट शामिल हैं.  उन्होंने आगे कहा कि आने वाले सर्दी के मौसम को देखते हुए अफगानिस्तान की तुरंत 770 मिलियन डॉलर की मदद की जानी चाहिए.

मार्टिन ग्रिफिथ्स ने आगे कहा कि विवाद, गरीबी, क्लाइमेट और खाने का संकट काफी समय से अफगानिस्तान की दुखद सच्चाई रही है.  लेकिन वर्तमान में अफगानिस्तान की विकास सहायता के रुक जाने से और ज्यादा संकट बढ़ गया है. मार्टिन ने आगे कहा कि गरीबी का संकट और ज्यादा गहराता जा रहा है और जनसंख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मार्टिन ने कहा कि हालात को देखते हुए हमे कुछ डेवलेपमेंट सपोर्ट देना फिर शुरू कर देना चाहिए.

Advertisement

करोड़ों लोगों को मानवीय मदद की दरकार
मार्टिन ने बताया कि करीब 3 करोड़ 90 लाख लोग यानी आधे से ज्यादा अफगानिस्तानी लोगों को मानवीय मदद की दरकार है. करीब 60 लाख लोग भुखमरी की कगार पर हैं. उन्होंने आगे बताया कि 10 से ज्यादा बच्चे कुपोषण के संकट में हैं और सही से इलाज नहीं मिलने की वजह से मर सकते हैं.

मार्टिन ने कहा कि सर्दियों के आने से पहले ही अफगानिस्तान के लिए 614 मिलियन डॉलर की अरजेंट जरूरत है. इस फंड से अफगानिस्तान में लोगों के शेल्टरों को रिपेयर और अपग्रेड किया जाना है, साथ ही जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े और कंबल भी दिए जाने हैं. इसके साथ ही सर्दी शुरू होने से पहले ही कई इलाकों में खाने और अन्य चीजों की सप्लाई के लिए 154 मिलियन डॉलर की अलग जरूरत है.

ग्रामीण इलाकों में रहने वालों पर भी संकट
मार्टिन ग्रिफिथ्स ने आगे कहा कि अफगानिस्तान में 70 फीसदी से ज्यादा लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं. उन्होंने चेताते हुए कहा कि अगर खेती और पशुधन उत्पादन को सुरक्षित नहीं किया गया तो लाखों जिंदगियां रिस्क पर आ जाएंगी.

आपको बता दें कि साल 2021 में तालिबान ने एक बार फिर अफगानिस्तान की सरकार पर कब्जा कर लिया था. तालिबान के कब्जे की काफी संख्या में देशों ने निंदा की थी. जिसके बाद तालिबान को दूसरे देशों की सरकार ने अभी तक औपचारिक रूप से मान्यता नहीं दी है. तालिबान के आने से पहले अफगानिस्तान के विकास के लिए जो मदद की जा रही थी, उसपर भी रोक लगा दी गई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement