scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: दबाव में झुका तालिबान, लड़कियों को छठी तक पढ़ने की दी इजाजत

तालिबान के शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि छठी कक्षा तक की छात्राएं स्कूलों और शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में पढ़ना जारी रख सकती हैं. इस पत्र में शिक्षा मंत्रालय ने अधिकारियों से छठी कक्षा तक की छात्राओं के लिए स्कूल और शैक्षणिक केंद्र खोलने को कहा है. 

Advertisement
X
तालिबान
तालिबान

अफगानिस्तान में तालिबान ने दबाव के बीच छठी कक्षा तक की छात्राओं को स्कूलों में पढ़ने की मंजूरी दे दी है. तालिबान के शिक्षा मंत्रालय ने जारी पत्र में कहा कि छठी कक्षा तक की छात्राएं स्कूलों और शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में पढ़ना जारी रख सकती हैं. 

Advertisement

इस पत्र में शिक्षा मंत्रालय ने अधिकारियों से छठी कक्षा तक की छात्राओं के लिए स्कूल और शैक्षणिक केंद्र खोलने को कहा है. 

बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से महिलाओं के लिए कई तुगलकी फरमान जारी किए थे, जिसमें लड़कियों और महिलाओं की शिक्षा पर रोक लगा दी गई थी. तालिबान ने देशभर में किसी भी युवती या महिला को स्कूल या यूनिवर्सिटी में एंट्री नहीं मिलने का फरमान जारी किया था.

बता दें कि इससे पहले तालिबान ने अफगान पर कब्जा करने के बाद महिलाओं और युवतियों की शिक्षा को लेकर फरमान जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि पुरुषों के स्कूलों में महिला व युवती नहीं पढ़ सकेंगी. 

मालूम हो कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तालिबान पर काफी दबाव बनाया गया कि वह अफगानिस्तान में लड़कियों को शिक्षा का अधिकार हासिल करने से नहीं रोके. हाल ही में अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष राजनयिक ने तालिबान के शिक्षा मंत्री मोहम्मद नदीम से काबुल में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने तालिबान से महिला शिक्षा पर लगी रोक तत्काल हटाने को कहा था.

Advertisement

पाकिस्तान में सेना का हर बड़े बिज़नेस में हिस्सा, जानें कैसे...

Advertisement
Advertisement