scorecardresearch
 

अफगानिस्तान की स्थिति पर अमेरिका से बात, भारतीय नागरिक के अपहरण पर MEA ने दिया बयान

भारत के विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में साफ कर दिया है कि अफगानिस्तान स्थिति पर देश की कई दूसरे मुल्कों संग बातचीत जारी है. अमेरिका से भी लगातार संवाद स्थापित किया जा रहा है.

Advertisement
X
अफगानिस्तान स्थिति पर भारत की अमेरिका से बात
अफगानिस्तान स्थिति पर भारत की अमेरिका से बात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफगानिस्तान स्थिति पर भारत की अमेरिका से बात
  • भारतीय नागरिक के अपहरण पर विदेश मंत्रायल का आया बयान

अफगानिस्तान में सरकार बना चुका तालिबान अब आतंक की राह पर चलता दिख रहा है. लोगों का अपहरण भी हो रहा है, गोलियां भी चल रही हैं और चारों ओर दहशत का एक माहौल देखने को मिल रहा है. इस बीच भारत ने एक बार फिर अफगानिस्तान विवाद पर अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है.

Advertisement

अफगानिस्तान की स्थिति पर भारत क्या कर रहा?

भारत के विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में साफ कर दिया है कि अफगानिस्तान की स्थिति पर देश की कई दूसरे मुल्कों संग बातचीत जारी है. अमेरिका से भी लगातार संवाद स्थापित किया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि उन्हें इस बात का अहसास है कि अफगानिस्तान में पाकिस्तान की एक सक्रिय भूमिका रही है और उसका हस्तक्षेप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में भारत संग मजबूत साझेदारी की बात कही गई.

अब इस पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमारी अमेरिका और दूसरे देशों संग बात जारी है. हम मीडिया की खबरों पर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं समझते. मैं असल बातचीत के बारे में जानना चाहूंगा जो मीडिया रिपोर्ट्स के दावों से अलग दिखाई पड़ती है. अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं की जा सकती है. 

Advertisement

काबुल में भारतीय नागरिक गायब, क्या एक्शन?

वैसे अभी एक विवाद और खड़ा हो गया है. ऐसी खबर है कि अफगान मूल के भारतीय नागरिक बंसी लाल का अपहण हुआ है. उनका परिवार यहीं हरियाणा में रहता है. कहा गया है कि तालिबान ने ही उनका और उनके कुछ साथियों का अपहरण किया. इस पर अब विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बयान में बोला गया है कि हमें ऐसी खबर मिली है कि एक भारतीय नागरिक मिसिंग है. उनका नाम बंसी लाल बताया जा रहा है. हम हर जरूरी अधिकारी के संपर्क में हैं. स्थिति पर पैनी नजर है. हमें जानकारी दी गई है कि वे भारतीय नागरिक हैं, हम इसकी जांच कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में जब सवाल पूछा गया कि उन्हें वापस कैसे लाया जाएगा, इस पर विदेश मंत्रालय का कहना है कि जब तक काबुल एयरपोर्ट पर सक्रिय नहीं हो जाता, ऑपरेशन देवी शक्ति को फिर शुरू नहीं किया जा सकता.

 

Advertisement
Advertisement