तालिबान आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के फराह प्रांत में 11 आम नागरिकों की हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एमईएनए ने समाचारपत्र खामा के हवाले से यह जानकारी दी.
समाचारपत्र के अनुसार, प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जाविद अफगान ने कहा कि तालिबान आतंकवादियों ने पोश्त-ए-कोह जिले में ईरान जा रहे नागरिकों की हत्या कर दी.
उन्होंने कहा कि सभी मृतक काम की तलाश में ईरान जा रहे थे. प्रवक्ता के अनुसार, घटना शनिवार सुबह सात बजे के लगभग घटी. मारे गए सभी लोग पश्चिम फराह प्रांत के रहने वाले थे.