scorecardresearch
 

जिसने बनाया उसी का दुश्मन! 17 साल पुराने लाल मस्जिद ऑपरेशन में छुपे हैं तालिबान-पाकिस्तान की दुश्मनी के बीज

जिस तालिबान को पाकिस्तान ने बनाया और समर्थन दिया, वही आज उसका सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है. लाल मस्जिद ऑपरेशन ने तालिबान और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी की नींव रखी, जो अब एक खुली जंग में बदलती हुई दिख रही है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के सीमा से सटे इलाकों में तालिबानी हमले तेज हो गए हैं.
पाकिस्तान के सीमा से सटे इलाकों में तालिबानी हमले तेज हो गए हैं.

24 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्टिका प्रांत में एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया. इस हमले के निशाने पर था तालिबान विद्रोहियों के लिए बना प्रशिक्षण केंद्र. तालिबान के मुताबिक इस हमले में 46 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. तालिबान ने इस हमले का बदला लेने का वादा किया और जल्द ही पाकिस्तान की सीमा पर एक जवाबी हमले को अंजाम दिया.  

Advertisement

तालिबान ने महज चार दिन बाद पाकिस्तान के उन इलाकों पर हमला किया, जहां से अफगानिस्तान पर हमले किए गए थे. तालिबान का दावा है कि उसने इस हमले में 19 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया. इस लड़ाई में तीन अफगान नागरिकों की भी मौत हो गई.  

कैसे बना तालिबान और फिर खड़ा हुआ पाक के खिलाफ?  

तालिबान का गठन 1994 में अफगानिस्तान के कंधार में हुआ. इसे बनाने और मजबूत करने में पाकिस्तान ने बड़ी भूमिका निभाई. 1990 के दशक के मध्य में अपनी स्थापना के बाद से तालिबान, जिसे तब सोवियत समर्थित शासन को अस्थिर करने के लिए पाला गया था, को पाकिस्तान से महत्वपूर्ण समर्थन और सहायता मिली. ईएसआई ने दशकों तक तालिबान के गठन और उसे बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आईएसआई ने तालिबान को आर्थिक और सैनिक सहायता दी.

Advertisement

1996 में, पाकिस्तान उन तीन देशों में से एक था, जिन्होंने तालिबान के इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान को एक वैध सरकार के रूप में मान्यता दी थी. 

तालिबान ने शुरुआत में वादा किया था कि वह शांति और सुरक्षा के लिए काम करेगा और अपने सख्त इस्लामी कानून लागू करेगा. इस वादे के कारण तालिबान को शुरुआत में कुछ समर्थन भी मिला. लेकिन बीतते वक्त के साथ धीरे-धीरे उनका असली चेहरा सामने आने लगा.  

दक्षिण-पश्चिमी अफगानिस्तान से तालिबान ने तेजी से अपना प्रभाव बढ़ाया. सितंबर 1995 में तालिबान ने ईरान की सीमा से लगे हेरात प्रांत पर कब्जा कर लिया. ठीक एक साल बाद, तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा जमा लिया और राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी के शासन को उखाड़ फेंका. रब्बानी अफगान मुजाहिदीन के संस्थापकों में से एक थे जिन्होंने सोवियत कब्जे का विरोध किया था. 1998 तक तालिबान ने अफगानिस्तान के लगभग 90% हिस्से को अपने कंट्रोल में ले लिया.

तालिबान ने अपने शासन में कठोर कानून लागू किए. महिलाओं को शिक्षा से दूर कर दिया और सार्वजनिक रूप से कठोर सजा दी जाने लगी. 2001 में बामियान के बुद्ध प्रतिमाओं को तोड़ना तालिबान के क्रूर शासन का एक बड़ा उदाहरण था जिसने दुनिया के सामने तालिबान को पूरी तरह से एक्सपोज कर दिया.  

Advertisement

पाकिस्तान और तालिबान का रिश्ता  

पाकिस्तान ने 1996 में तालिबान की सरकार को मान्यता दी और उसे समर्थन दिया. लेकिन आज वही तालिबान पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बन चुका है. अब अफगानिस्तान में सत्ता पर काबिज होने के बाद से पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में तालिबानी हमले तेज हो गए हैं. 

पाकिस्तान ने बार-बार इस बात से इनकार किया है कि वह तालिबान को स्थापित करने में शामिल रहा है. लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि शुरू में आंदोलन में शामिल होने वाले कई अफगानों ने पाकिस्तान के मदरसों में शिक्षा प्राप्त की थी.

पाकिस्तान सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ उन तीन देशों में से एक था, जिसने अफगानिस्तान में पहली बार सत्ता में आने पर तालिबान को मान्यता दी थी. साथ ही पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने वाला अंतिम देश भी था.

लाल मस्जिद ऑपरेशन जिससे हुई इस जंग की शुरुआत  

तालिबान और पाकिस्तान के बीच तनाव या फिर कह सकते हैं जंग की असली शुरुआत 2007 में लाल मस्जिद ऑपरेशन से हुई. इस्लामाबाद स्थित लाल मस्जिद उस समय कट्टरपंथी इस्लामिक गतिविधियों के केंद्र में थी. यहां से आतंकी संगठनों को समर्थन मिलता था. 

2007 में लाल मस्जिद के छात्रों ने इस्लामाबाद के एक मसाज सेंटर पर हमला कर वहां काम करने वाले नौ लोगों का अपहरण कर लिया. इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने लाल मस्जिद को चारों ओर से घेर लिया. 3 जुलाई 2007 को पाक सेना ने 'ऑपरेशन साइलेंस' शुरू किया. मस्जिद के अंदर से आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और सरकारी इमारतों में आग लगा दी.  

Advertisement

यह खून खराबा 7 जुलाई को तब और बढ़ गया जब मस्जिद के अंदर से एक स्नाइपर ने सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल हारून इस्लाम को गोली मार दी. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा लोग मारे गए, जिनमें सेना के जवान और मस्जिद में बैठे आतंकी शामिल थे.  

लाल मस्जिद ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान में इस्लामी कट्टरपंथियों ने तत्कालिन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसके बाद पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का जन्म हुआ जिसने पाकिस्तान में आतंकी हमलों की झड़ी लगा दी.  

लाल मस्जिद ऑपरेशन के बाद के एक साल में पाकिस्तान में 88 बम धमाके हुए, जिनमें 1,100 से अधिक लोग मारे गए और 3,200 से ज्यादा घायल हुए. बढ़ते दवाब के कारण परवेज मुशर्रफ को इस्तीफा देना पड़ा.

आज की स्थिति  

अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ते ही तालिबान ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर एक बार फिर कब्जा कर लिया. कुछ ही सप्ताह के भीतर तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया. तालिबान जो कि 1996 से 2001 के बीच सत्ता में रहा, तब भी वह पूरे अफगानिस्तान पर कंट्रोल करने में कामयाब नहीं हो सका था.

वह अब पूरी तरह अफगानिस्तान पर काबिज है. लेकिन तालिबान और पाकिस्तान के बीच संबंध अब पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. तालिबान पाकिस्तान को 'एक हमला करने वाला देश' मानता है और पाकिस्तान तालिबान को अपनी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा.  

Advertisement

पाकिस्तान ने तालिबान को अपने फायदे के लिए बनाया लेकिन अब वही तालिबान पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गया है. 2007 के लाल मस्जिद ऑपरेशन से शुरू हुई यह जंग अब दोनों देशों के बीच एक खतरनाक मोड़ लेती दिख रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement