अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेना (US) की वापसी ने तालिबान (Taliban) को एक बार फिर से एक्टिव तो कर ही दिया है, लेकिन इसका फायदा पाकिस्तान (Pakistan) भी उठा रहा है. सूत्रों से पता चला है कि 10 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani Terrorist) अफगानिस्तान में घुस चुके हैं और ये तालिबान की मदद कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के आतंकी बलूचिस्तान और सिंध के रास्ते अफगानिस्तान में घुस चुके हैं और ये बंदूक के दम पर कोहराम मचाने में लगे हैं. ये आतंकी चुन-चुन कर अफगान फौजियों को निशाना बना रहे हैं और चेक पोस्ट्स पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं, ताकि कंधार और काबुल जैसे शहरों में जरूरी चीजों की किल्लत पैदा की जा सके.
हालांकि इन हालात के बीच अमेरिका ने तालिबान पर हवाई हमले जारी रखने का अपना फैसला दोहराया है. अमेरिकी फौज की वापसी के साथ ही तालिबान की बढ़ती हरकतों को देख कर अमेरिका पिछले कई दिनों से तालिबान के अलग-अलग ठिकानों पर जमकर बमबारी कर रहा है. अमेरिका के साथ-साथ इन हमलों में अफगान एयर फोर्स भी शामिल है.
ये भी पढ़ें-- क्या है तालिबान? अफगानिस्तान में 20 साल बाद इतना मजबूत होकर फिर कैसे उभर गया
यूएस मरीन जनरल कीनीथ मैकेंज़ी (Kenneth F. McKenzie) ने कहा कि अभी तालिबान पर उनके ये हमले जारी रहेंगे. हालांकि, मैकेंज़ी ने इस सवाल का कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया कि क्या 31 अगस्त को जब अमेरिका मिलिट्री मिशन अफगानिस्तान में पूरी तरह खत्म हो जाएगा, तब भी वो अफगान सरकार की इस लड़ाई में मदद करेंगे या नहीं?
पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अफगानिस्तान से अपनी फौज की वापसी का ऐलान करते हुए कहा था कि सितंबर तक अमेरिकी फौज पूरी तरह से अफगानिस्तान से हट जाएगी. ऐसे में अब तक तो अफगान सरकार और अफगानी फौज को अमेरिकी मदद मिल रही है, लेकिन आगे क्या होगा, ये कोई नहीं जानता.