अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने सोमवार को एक विशेष अभियान के दौरान 30 आतंकवादियों और हक्कानी नेटवर्क के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
खामा प्रेस के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार आतंकवादी काबुल में हाल ही में हुए घातक हमलों में शामिल थे. जिसमें कई लोग मारे गए थे. मरने वालों में अधिकांश नागरिक थे.
पिछले एक महीने के दौरान राजधानी काबुल में कम से कम चार कार बम विस्फोट हुए थे, जिनमें दर्जनों लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे.
IANS से इनपुट