scorecardresearch
 

पेशावर नरसंहार: कैंटीन में काम करने वाला अफगान गिरफ्तार

तालिबानी हमले का शिकार बने पेशावर के सैनिक स्कूल की कैंटीन में काम करने वाले अफगान कर्मचारियों को पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने कथित रूप से इस नरसंहार में आतंकवादियों की सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

तालिबानी हमले का शिकार बने पेशावर के सैनिक स्कूल की कैंटीन में काम करने वाले अफगान कर्मचारियों को पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने कथित रूप से इस नरसंहार में आतंकवादियों की सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Advertisement

स्थानीय मीडिया खबरों के अनुसार, अफगान संदिग्धों ने फोन पर सैनिक स्कूल के संबंध में आतंकवादियों को सूचना दी थी. उनके मोबाइल डेटा रिकार्ड से आतंकवादियों के साथ उनके संबंध की पुष्टि हो रही है.

खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री ने बताया कि पेशावर स्कूल नरसंहार की जांच के इस मामले के तार अफगानिस्तान से जुड़ है क्योंकि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तालिबान हमलावरों के साथियों और सहायकों को गिरफ्तार कर लिया है.

खबर के मुताबिक, 16 दिसंबर को हुए इस हमले की योजना आतंकवादी लंबे समय से बना रहे थे. सुरक्षा एजेंसियों ने अफगान नागरिकों के कब्जे से पाकिस्तानी पहचान पत्र भी बरामद किए हैं. एजेंसियों को स्कूल के भीतर से आतंकवादियों की मदद करने वालों की भी सूचना मिल गई है.

खबर के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इन अफगान नागरिकों के संबंध आतंकवादियों के साथ थे. उसके अनुसार, इस मामले की जांच चल रही है. गौरतलब है कि स्कूल पर हुए इस हमले में करीब 150 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर मासूम बच्चे और स्कूल कर्मचारी शामिल थे.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement