scorecardresearch
 

पहले लादेन फिर जवाहिरी का खात्मा... अमेरिका की हिट लिस्ट में अब कौन-कौन से आतंकी?

अब जवाहिरी का नाम FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट से कट गया है. हालांकि, अभी भी दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. आइए नजर डालते हैं, ऐसे ही कुछ आतंकियों पर, जिन्हें FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया है.

Advertisement
X
अल जवाहिरी और ओसामा बिन लादेन (फाइल फोटो)
अल जवाहिरी और ओसामा बिन लादेन (फाइल फोटो)

दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकियों की लिस्ट में रविवार तक अलकायदा चीफ अयमान अल जवाहिरी का नाम सबसे ऊपर था. FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर रहने वाला जवाहिरी और अलकायदा का पूर्व चीफ ओसामा बिन लादेन 9-11 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमलों के मास्टरमाइंड थे. लादेन के बाद अल-जवाहरी को सबसे खतरनाक आतंकियों में से एक माना जाता था, उसने अमेरिका, सऊदी अरब और दुनिया भर के कई अन्य देशों में आतंकवादी अभियान चलाए. 

Advertisement

अमेरिका ने 31 जुलाई को अफगानिस्तान के काबुल में ड्रोन हमले में जवाहिरी को ढेर कर दिया. जवाहिरी उस वक्त अपनी बालकनी पर आया था. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, इस मिशन में कोई भी अमेरिकी काबुल में नहीं था. बस ड्रोन से दो Hellfire मिसाइल गिराईं गईं और जवाहिरी का काम तमाम हो गया. 

अब जवाहिरी का नाम FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट से कट गया है. हालांकि, अभी भी दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. आईए नजर डालते हैं, ऐसे ही कुछ आतंकियों पर, जिन्हें FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया है. 

- अब्द अल रहमान अल मघरेबी
 
अल रहमान अल मघरेबी अल जवाहिरी का दामाद है. मघरेबी का जन्म मोरक्को में हुआ है. अमेरिका के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल अल-कायदा से संबंध के चलते मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. अल-मघरेबी ने अफगानिस्तान जाने से पहले जर्मनी में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग का अध्ययन किया. इसके बाद वह अलकायदा के मीडिया विंग अल-साहब को संभालने लगा. एफबीआई के मुताबिक, अमेरिका में 9/11 के हमलों के बाद, अल-मघरेबी ईरान भाग गया. वह ईरान और पाकिस्तान की यात्रा करता रहता है. उस पर 7 ​​मिलियन डॉलर का इनाम है. 

Advertisement

- सैफ अल आदेल

सैफ अल आदेल इजिप्ट का पूर्व कर्नल है. उसने हाल ही में अक कायदा के नंबर दो अल मासरी की जगह ली थी. मासरी को अमेरिका ने ढेर कर दिया था. सैफ अल-आदेल अल कायदा के सबसे प्रमुख नेताओं में से है. उस पर 1998 में केन्या में अमेरिका के दूतावास पर हमले की साजिश रचने का आरोप है. अल कायदा में लंबे वक्त से होने के चलते सैफ अल आदेल का नाम संगठन के चीफ बनने की रेस में सबसे आगे है.

मौजूदा समय में वह ईरान में काफी सक्रिय रहा है. वह वहां से सीरिया में आतंकी संगठनों को निर्देश दे रहा है. आदेल को एफबीआई ने वांटेड आतंकियों की लिस्ट में रखा है. उसे तंजानिया और केन्या में अमेरिकी दूतावास पर हमले का मास्टमाइंड माना जाता है. बताया जा रहा है कि ओसामा बिन लादेन, अल जवाहिरी और मुल्ला उमर के बाद अब सैफ अल आदेल ही सबसे सीनियर है, जो अभी जिंदा है. FBI ने आदेल पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है. आदेल पर 1993 में सोमालिया में 'ब्लैक हॉक डाउन' ऑपरेशन को अंजाम देने का आरोप है. इसमें 19 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी. 

- साजिद मीर

साजिद मीर 2008 में मुंबई में आतंकी हमलों में शामिल होने के चलते वांटेड है. मुंबई में कई जगहों पर 2008 में पाकिस्तान से आए लश्कर के 10 आतंकियों ने हमला किया था. इसमें करीब 170 लोग मारे गए थे. इनमें 6 अमेरिकी भी शामिल थे. मीर को इस हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. वह पाकिस्तान में बैठकर मुंबई आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को निर्देश दे रहा था. इसके अतिरिक्त, मीर ने कथित तौर पर 2008 और 2009 के बीच डेनमार्क में एक समाचार पत्र और उसके कर्मचारियों के खिलाफ आतंकवादी हमले की साजिश रची. मीर के खिलाफ 21 अप्रैल, 2011 को अमेरिका में केस दर्ज किया गया था. उस पर एक विदेशी सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की साजिश का आरोप लगाया गया था. उस पर आतंकियों की मदद करने और सार्वजनिक स्थानों पर बमबारी का आरोप लगा था. 

Advertisement

- अबु मोहम्मद अल गोलानी 

गोलानी आतंकवादी संगठन हयात तहरीर अल-शाम का प्रमुख है. इस संगठन का उत्तर पश्चिमी सीरिया में इदलिब प्रांत के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण है. 2016 में अल कायदा से अलग होकर गोलानी ने  हयात तहरीर अल-शाम को एक आधुनिक सीरियाई विपक्षी समूह के तौर पर पहचान दिलाने की मांग की. 

- खलील अहमद हक्कानी

अल-कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के साथ संबंधों के चलते हक्कानी को 9 -11 को अमेरिका में हमलों के लिए मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया था. अमेरिका के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक हक्कानी काबुल की सड़कों पर खूले आम घूमता नजर आता रहता था. उस पर अमेरिका ने 5 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है. वह काबुल की मस्जिद से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए भी देखा जा चुका है. 

अब्दुल रहमान यासीन

यासीन 1993 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर पहले हमले के लिए वांटेड है. इंडियाना में जन्मे बम बनाने में माहिल यासीन से एफबीआई ने पूछताछ भी थी. इसके बाद बाद वह इराक पहुंच गया. यहां उसने पढ़ाई की. 2002 के एक मीडिया इंटरव्यू के बाद से वह लापता हो गया.

मोहम्मद अली हमदई

मोहम्मद अली हमदई 1985 में एक विमान के अपहरण के संबंध में एफबीआई की लिस्ट में है. इसमें एक अमेरिकी नागरिक की हत्या हुई थी. वह लेबनान के ईरानी प्रॉक्सी समूह हिज़्बुल्लाह का सदस्य है. एफबीआई ने उस पर  5 मिलियन डॉलर तक का इनाम रखा है. 

Advertisement

मुहम्मद अहमद अल-मुनावर

एफबीआई के अनुसार, अल-मुनावर को 5 सितंबर, 1986 को अमेरिकन फ्लाइट के अपहरण में उसकी भूमिका के लिए दोषी पाया गया था. इस हमले में 20 यात्रियों की मौत हो गई थी. इसमें 2 अमेरिकी भी शामिल थे. इस विमान में 379 यात्री थे. एफबीआई ने कहा कि मुनावर के मध्य पूर्वी देश में होने की सबसे अधिक संभावना है. उस पर विमान को नुकसान पहुंचाने, उसमें विस्फोटक लगाने और अमेरिकी व्यक्तियों के मर्डर का आरोप है. उस पर एफबीआई ने 5 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है. 

जबेर ए. एल्बनेह
 
जबेर पर अल-कायदा समेत तमाम आतंकवादी संगठनों को मदद देने का आरोप है. जबेर को आखिरी बार यमन में देखा गया था. उस पर 5 मिलियन डॉलर का इनाम है. 

 

Advertisement
Advertisement