scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: बूचा के बाद अब मारियुपोल में रूसी सेना ने किया नरसंहार, 5000 लोगों को मार डाला! 

बूचा में नागरिकों के शवों की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद यूक्रेन रूस को लगातार युद्ध अपराधी बता रहा है. वहीं बूचा में नरसंहार के बाद अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने रूस को मानवाधिकार परिषद से हटाने के लिए UNGA में आज विशेष बैठक भी बुलाई है.

Advertisement
X
बूचा में मिलीं तीन सामूहिक कब्रें (फाेटो एपी)
बूचा में मिलीं तीन सामूहिक कब्रें (फाेटो एपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बूचा के मेयर ने कहा- शहर में मिलीं तीन सामूहिक कब्रें
  • बूचा में अब तक मिले चुके 400 से ज्यादा लोगों के शव

यूक्रेन के चार शहरों में रूस ने भारी तबाही मचा रखी है. यूक्रेन का आरोप है कि युद्ध के सारे कायदों को ताक पर रखते हुए रूसी सेना ने आम इंसानों का भी कत्लेआम किया है. पूरी दुनिया ने बूचा में हुए नरसंहार की तस्वीरें और वीडियो देखे लेकिन बूचा के अलावा मारियुपोल, मकारीव और होस्तोमेल में भी रूस ने खूनी खेल खेला. बूचा में अब तक 400 से ज्यादा लोगों के शव मिल चुके हैं. वहीं मकारीव में 20 लोगों शव मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी सेना ने सबसे ज्यादा नरसंहार पूर्वी शहर मारियूपोल में किया. वहां करीब 5000 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है. यहां भी कई सामूहिक कब्रगाह मिली हैं.

Advertisement

होस्टोमेल में 400 लोग लापता, 11 शव मिले

होस्टोमेल को जीतने की सनक में रूसी सेना ने यहां भी हमला का दिया है. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ बर्बता की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैराज के 11 कर्मचारियों को मौत के घाट उतार दिया. होस्तोमेल शहर कीव से करीब 55 किलोमीटर दूर है. यहां भी रूसी सेना का करीब 1 महीने तक कब्जा रहा. रूस के कब्जे से आजाद होने के बाद पता चला कि यहां के करीब 400 लोग लापता हैं. लापता लोगों में 11 की लाश बुधवार को मिली.

बूचा में 90% शवों पर मिले गोलियों के जख्म

बूचा के मेयर अनातोली फेडोरुक ने बताया कि यहां मारे गए 90% लोगों के शरीर में गोलियां के जख्म मिले हैं. उन्होंने बताया कि यहां हर दिन मृतकों की संख्या बढ़ रही है. शहर में तीन सामूहिक कब्रें मिली हैं. बूचा के अलावा मारियुपोल, मकारीव और होस्तोमेल में भी रूस ने खूनी खेल खेला. बूचा में अब तक 400 से ज्यादा लोगों के शव मिल चुके हैं. 

Advertisement

बूचा शहर पूरी तरह हो गया तबाह (एपी/पीटीआई)

यूक्रेन- लुहांस्क, डोनेत्सक छोड़ने का यह आखिरी मौका

यूक्रेन के अधिकारियों ने गुरुवार को निवासियों से एक बार आग्रह किया कि वे बढ़ते रूसी हमलों से बचने के लिए लुहांस्क, डोनेत्सक क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि इलाके को खाली करने के लिए उनके पास यह आखिरी मौका है. लुहान्स्क क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही हैदाई ने पिछले 24 घंटों में रूसी सेना लुहांस्क में एक के बाद एक 9 बार हमले किए हैं.    

खारकीव में रूसी सेना ने 24 घंटे में 48 बार दागे गोले

रूसी सैनिकों ने खारकीव में नागरिक ढांचों पर पिछले 24 घंटों में 48 बार गोलाबारी की. शहर के बलाकलिया क्षेत्र में रूसी तोपों के हमलों से तीन लोगों की मौत हो गई है. खारकीव ओब्लास्ट के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रूसी सैनिक मारियुपोल अस्पताल के कर्मचारियों, रोगियों को पूर्वी यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों में अपने साथ जबरन ले गए हैं.

अब पूर्वी इलाकों में हमले की तैयारी में रूसी सेना

रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव और चेरनीव से पूरी तरह हट चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वह यूक्रेन के पूर्वी इलाकों में नए हमले की तैयारी में है. यूक्रेन-रूस जंग पर नजर रखने वाली संस्था इंस्टिट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के मुताबिक पिछले 24 घंटे से भारी हथियारों के साथ रूसी सेना मारियुपोल में यूक्रेन सेना के बचे हुए ठिकानों पर हमले कर रही है.

Advertisement

इनपुट : राजेश पवार)
 

 

Advertisement
Advertisement