scorecardresearch
 

गाजा पट्टी के बाद इजरायल का वेस्ट बैंक पर अटैक, सड़कों पर उतरी IDF, हमले में 18 फिलिस्तीनियों की मौत

इजरायल की सेना अब गाजा पट्टी के साथ वेस्ट बैंक में भी हमले कर रही है. IDF ने कहा कि उसने शहर में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था और सशस्त्र आतंकवादियों के एक समूह पर हमला करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था. इसमें कहा गया है कि छापेमारी में 20 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
इजरायल की सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में कई शरणार्थी शिविरों पर अटैक किया
इजरायल की सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में कई शरणार्थी शिविरों पर अटैक किया

इजरायल पिछले एक महीने से हमास का खात्मा करने के लिए गाजा पट्टी पर खतरनाक हमले कर रहा है. लेकिन अब ये लड़ाई वेस्ट बैंक तक आ पहुंची है. इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने फिलिस्तीनी शहर जेनिन पर हमला किया. बंदूकधारियों के साथ घंटों तक जंग हुई. बताया जा रहा है कि इसमें 18 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. 

Advertisement

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वेस्ट बैंक में अलग-अलग घटनाओं में इजरायली सैनिकों द्वारा 18 फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी गई. गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल के हमलों में कई गुना बढ़ोतरी हो चुकी है. 

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जेनिन और वहां बने शरणार्थी शिविर की सड़कों पर भारी हथियारों से लैस सैकड़ों बंदूकधारी मौजूद हैं. इजराइली सैनिकों ने सशस्त्र आतंकवादियों से लड़ाई की. घंटों तक गोलियों की आवाजें आती रहीं.

इजरायल ने कहा- भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

इजरायल की सेना ने कहा कि उसने शहर में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था और सशस्त्र आतंकवादियों के एक समूह पर हमला करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था. इसमें कहा गया है कि छापेमारी में 20 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और बंदूकें और गोला-बारूद दोनों जब्त किए गए हैं.

Advertisement

इन शहरों में इजरायली सेना ने बरपाया कहर

फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मारे गए लोगों में एक 15 वर्षीय लड़का भी शामिल है. वेस्ट बैंक में कई जगहों पर भी झड़पें हुईं. जिनमें बेथलहम, नब्लस और हेब्रोन के साथ-साथ क्षेत्र के मुख्य शहर रामल्ला के बाहरी इलाके में मौतें हुईं हैं.

फिलिस्तीन के 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार तक 10812 गाजा के लोग इजरायली हमलों में मौत हुई है. जिनमें से लगभग 40% बच्चे हैं, जबकि बुनियादी आपूर्ति खत्म हो रही है और इजरायली बमबारी से क्षेत्र बर्बाद हो गए हैं. फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जेनिन गवर्नरेट पर इजरायल की आक्रामकता वेस्ट बैंक में स्थिति को खराब करने के लिए की गई है. वेस्ट बैंक में मरने वालों की बढ़ती संख्या ने इस आशंका की ओर ध्यान खींचा है, गाजा में हमास के खिलाफ संघर्ष बढ़ने पर नियंत्रण से बाहर हो सकता है. 

इजरायल का दावा- 150 आतंकी मार गिराए

आईडीएफ ने घोषणा की कि 401वीं ब्रिगेड ने हमास की शाती बटालियन की चौकी "बद्र" को नष्ट कर दिया है, जिससे आतंकवादी गढ़ में 150 आतंकवादी मारे गए हैं. 401वीं ब्रिगेड की लड़ाकू टीम ने शाति बटालियन के क्षेत्र पर हमला किया और 150 आतंकवादियों को खत्म कर दिया और उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के गढ़ों पर नियंत्रण हासिल कर लिया. पिछले कुछ दिनों में 401वीं ब्रिगेड के लड़ाकों ने चौकी "बद्र" पर नियंत्रण हासिल कर लिया, जो एक शरणार्थी शिविर और नागरिक भवनों के पास स्थित शती बटालियन की मुख्य चौकी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement