पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त टी. सी. ए. राघवन ने मंगलवार को रमजान की मां से मुलाकात की और उनकी अपने बेटे से मुलाकात करवाने और उसकी पहचान सुनिश्चित कराने की प्रक्रिया में सभी प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया.
एक पाकिस्तानी किशोर रजमान के आजकल भारत के एक गैर सरकारी संगठन की देख-रेख में रहने की सूचना है. सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निर्देश पर राघवन ने यहां रमजान की मां रजिया से मुलाकात की. भारतीय उच्चायुक्त ने रजिया को भारत के लिए वीजा सहित अन्य सहायता देने की बात कही ताकि रजिया भारत जाकर भोपाल में एक गैर सरकारी संगठन के पास रह रहे 15 वर्षीय पाकिस्तानी किशोर की पहचान सुनिश्चित कर सके.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप पहले ही कह चुके हैं कि एक बार पाकिस्तान उसकी पहचान सुनिश्चित कर ले, फिर उसे वापस भेज दिया जाएगा. रमजान की कहानी भी भारतीय लड़की गीता से मिलती-जुलती है. मूक-बधिर लड़की गीता गलती से पाकिस्तान पहुंच गयी थी और करीब एक दशक से ज्यादा वहां रहने के बाद पिछले सप्ताह वापस लौटी है.
-इनपुट भाषा