अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की रेस में आगे चल रहे डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर अपने रुख में नरमी लाते दिख रहे हैं. उन्होंने बुधवार को फॉक्स न्यूज़ से बातचीत में मुसलमानों के प्रति नरमी दिखाई.
ट्रंप ने कहा कि 'मुसलमानों के आने पर बैन तो केवल एक सुझाव था, तब तक के लिए जब तक हम पता लगा लें कि चल क्या रहा है. अस्थायी प्रतिबंध की बात थी, वो तो अभी लगाया भी नहीं गया है.' हालांकि मुसलमानों के अमेरिका आने पर पाबंदी लगाने वाले बयान को लेकर ट्रंप की दुनियाभर में जमकर आलोचना हुई थी.
लंदन के नए मेयर सादिक खान ने इस बात पर चिंता जताई थी कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं तो वो अपनी मुस्लिम मान्यताओं की वजह से अमेरिका नहीं जा पाएंगे. हालांकि ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि अगर सादिक खान अमेरिका की यात्रा पर आएंगे तो वो इसे अपवाद के रूप में देखेंगे. खान ने ट्रंप के इस बयान को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि 'न्यूयार्क के इस बिजनेसमैन का यह बयान अज्ञानता भरा है.'