scorecardresearch
 

नसरल्लाह के बाद अब हिज्बुल्लाह का नया चीफ भी खत्म! इजरायली हमलों के बाद नहीं हो पा रहा संपर्क

ईरान समर्थित लेबनानी संगठन हिज्बुल्लाह के खिलाफ अपने अभियान में इजरायल ने गुरुवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर एक बड़ा हमला किया था. तीन इजराइली अधिकारियों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि एक अंडरग्राउंड बंकर में हाशेम सफीद्दीन को भी निशाना बनाया गया था.

Advertisement
X
इजरायली हमलों के बाद नहीं हो पा रहा हाशेम सफीद्दीन से संपर्क (File photo: Reuters)
इजरायली हमलों के बाद नहीं हो पा रहा हाशेम सफीद्दीन से संपर्क (File photo: Reuters)

लेबनान के आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद उसके संभावित उत्तराधिकारी से भी शुक्रवार से संपर्क नहीं हो पा रहा है. कथित तौर पर एक इजरायली हवाई हमले में उसे निशाना बनाया गया था. लेबनान के एक सुरक्षा सूत्र ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

Advertisement

ईरान समर्थित लेबनानी संगठन के खिलाफ अपने अभियान में इजरायल ने गुरुवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर एक बड़ा हमला किया था. तीन इजराइली अधिकारियों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि एक अंडरग्राउंड बंकर में हाशेम सफीद्दीन को निशाना बनाया गया था.

दहिया पर जारी इजरायल के हवाई हमले

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक तीन लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि बेरूत के दक्षिणी उपनगर, दहिया, पर शुक्रवार से जारी इजरायली हमलों ने बचावकर्मियों को हमले की जगह पर जाने से रोक दिया है. हमले के बाद से हिज्बुल्लाह ने सफीद्दीन की स्थिति पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

हिज्बुल्लाह और ईरान के लिए बड़ा झटका

इजरायली लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशानी ने शुक्रवार को कहा कि सेना अभी भी गुरुवार रात के हवाई हमलों का आकलन कर रही है, जिसमें उन्होंने कहा कि हिज्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया गया था. नसरल्ला के कथित उत्तराधिकारी का लापता होना हिज्बुल्लाह और उसके संरक्षक ईरान के लिए एक और बड़ा झटका है. 

Advertisement

अब उत्तरी लेबनान पर हमले कर रहा इजरायल
 
इजरायल ने अब उत्तरी लेबनान पर भी हवाई हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली रक्षा बल (IDF) हिज्बुल्लाह के प्रमुख ठिकानों को निशाना बना रही है. दक्षिणी लेबनान के कई हिस्सों में पहले से ही IDF की ओर से लगातार हमले हो रहे हैं. जवाब में हिज्बुल्लाह भी इजरायल पर रॉकेट बरसा रहा है. शुक्रवार को ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का भाषण खत्म होते ही लेबनान की ओर से उत्तरी इजरायल पर रॉकेट दागे गए.

हिज्बुल्लाह के 400 ऑपरेटिव ढेर

मिडिल ईस्ट में तनाव तेजी से बढ़ रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये हमले इजरायल और लेबनान के बीच जारी तनाव को और गहरा सकते हैं क्योंकि पहले से ही दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमलों के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं.

इजरायली रक्षा बल (IDF) ने दावा किया है कि अब तक दक्षिणी लेबनान में चल रहे जमीनी अभियानों के दौरान 400 से अधिक हिज्बुल्लाह ऑपरेटिवों को मार गिराया गया है. इन ऑपरेटिवों में कई क्षेत्रीय कमांडर भी शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement