scorecardresearch
 

पंपोर हमले पर बोला आतंकी हाफिज सईद का साला- दो शेरों ने गीदड़ों के काफिले को घेर लिया

रैली में जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद भी मौजूद था. पंपोर हमले के अगले ही दिन रविवार को अयोजित इस रैली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मक्की खुलेआम पाकिस्तानियों से हिंदुस्तान के खि‍लाफ जंग में हिस्सा लेने की अपील कर रहा है.

Advertisement
X
रैली में बोलता अब्दुर रहमान मक्की और मंच पर बैठा हाफिज सईद
रैली में बोलता अब्दुर रहमान मक्की और मंच पर बैठा हाफिज सईद

Advertisement

पंपोर में बीते शनिवार को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद हाफिज सईद के साले अब्दुर रहमान मक्की ने शहीद जवानों के खिलाफ जहर उगला है. पाकिस्तान के गुजरानवाला में एक रैली को संबोधि‍त करते हुए जमात-उद-दावा के नंबर-2 ने भारतीय जवानों की तुलना गीदड़ से की और आतंकियों को शेर बताया. उसने कहा, 'दो शेरों ने गीदड़ों के काफिले को घेर लिया.'

रैली में जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद भी मौजूद था. पंपोर हमले के अगले ही दिन रविवार को अयोजित इस रैली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मक्की खुलेआम पाकिस्तानियों से हिंदुस्तान के खि‍लाफ जंग में हिस्सा लेने की अपील कर रहा है. बता दें कि पंपोर हमले में हमारे आठ जवान शहीद हुए थे, जबकि हमलावार दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था.

Advertisement
अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, रविवार की रैली के वीडियो में मक्की कहता है, 'मैं रहीम यार खान से मिलने जा रहा था, जब भारतीय मीडिया चिल्लाने लगी- पंपोर में हमारी सेना, हमारे हीरो ट्रेनिंग से बड़ी बसों में लौट रहे थे, जिन्हें दो आतंकियों ने घेर लिया . लेकिन मैं तो कहूंगा कि दो शेरों ने गीदड़ों के काफिले को घेर लिया.' मक्की ने आगे कहा कि भारतीय जनरल ने आठ जवानों की मौत की पुष्टि की है.

फेसबुक पर पोस्ट किया गया वीडियो
यह वीडियो किसी फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया, जिसे जमात-उद-दावा के साथ लिंक किया गया. जमात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का अंग है, जिसका फाउंडर हाफिज सईद है. पाकिस्तान ने अब इस संगठन पर पाबंदी लगा दी है. रविवार की रैली में मक्की भाषण देने वाला पहला शख्स था, जबकि अंत में हाफिज सईद ने भी जमकर जहर उगला. यह रैली करीब 90 मिनट तक चली.

हाफिज सईद ने गुजरानवाला को दी बधाई
दूसरी ओर, आतंकी हाफिज सईद ने रैली में गुजरानवाला के लोगों को 'शहीदों के वारिसों' कहकर संबोधि‍त किया. उसने कहा, 'मुबारक हो... आपकी खून रंग ला रही है.' उसने आगे कहा कि भारतीय एयरपोर्ट अमेरिकी ड्रोन को पनाह दे रहे हैं, जिससे अमेरिका पाकिस्तानियों पर हमला करता है और हमारे सैंकड़ों लोगों की जान जाती है.

Advertisement

आतंकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए आगे कहा, 'जब मोदी वाशिंगटन में समझौते पर दस्तखत कर रहा था, श्रीनगर में कमांडर जनरल हुडा कह रहे थे कि हम कश्मीर की लड़ाई हार गए हैं.'

Advertisement
Advertisement