scorecardresearch
 

रॉकेट हमले के बाद गाजा पर पुन: आधिपत्य चाहता है इजरायल

यहूदी राष्ट्र पर फलस्तीन की ओर से रॉकेट हमला किए जाने के बाद इजरायल के विदेश मंत्री अविग्दोर लिबरमैन ने गाजा पट्टी पर फिर से इजरायली आधिपत्य का आह्वान किया है.

Advertisement
X

यहूदी राष्ट्र पर फलस्तीन की ओर से रॉकेट हमला किए जाने के बाद इजरायल के विदेश मंत्री अविग्दोर लिबरमैन ने गाजा पट्टी पर फिर से इजरायली आधिपत्य का आह्वान किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इजरायल के पास अब गाजा पर पुन: आधिपत्य करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. वर्ष 2005 में इजरायल ने वहां रहने वाले नागरिकों सहित अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लिया था. पिछले 16 महीनों के दौरान गाजा पट्टी में उग्रवादियों के हमले लगातार बढ़े हैं.

लिबरमैन ने चैनल 2 से कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम इस तरह के हमलों (50 रॉकेटों से हमले) को अब और नजरअंदाज कर सकते हैं. अभियान 'कास्ट लीड एंड पिलर ऑफ डिफेंस' के बाद हमारे पास अब गाजा पट्टी पर पुन: अधिकार और वहां से घरों को हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।.

इजरायल ने इसी सप्ताह में आधुनिक हथियारों का जखीरा प्रदर्शित किया था और उसका दावा था कि ये हथियार गाजा पट्टी के उग्रवादियों को देने के लिए ईरान द्वारा भेजे गए थे. लिबरमैन ने कहा कि गाजा पट्टी में कई आतंकी ठिकाने और हजारों रॉकेट हैं.

Advertisement
Advertisement