पूर्वी पाकिस्तानी शहर लाहौर में गुरुवार को संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से एक भारतीय कैदी की अस्पताल में मौत हो गई.
आधिकारक सूत्रों ने बताया कि अमृतसर के पास के एक गांव के निवासी जाकिर मुमताज को बीमार होने पर बुधवार को जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया कि 50 वर्षीय मुमताज की संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
हालांकि उन्होंने बताया कि मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम होने के बाद चल पाएगा. भारतीय नागरिक को अवैध तरीके से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने के आरोप में 3 अगस्त 2011 को गिरफ्तार किया गया था. उसे लाहौर स्थित कोट लखपत जेल भेजने से पहले शेखपुरा की जेल में रखा गया था.