PM Narendra Modi arrives in Delhi after his visit to UK and Turkey. pic.twitter.com/OV61vOzU9o
— ANI (@ANI_news) November 16, 2015
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘गुडबाय टर्की.
Goodbye Turkey! After successful participation in @G20Turkey2015 PM @narendramodi heads home pic.twitter.com/TPkxwoKqae
— Vikas Swarup (@MEAIndia) November 16, 2015
टर्की में जी-20 शिखर बैठक में सफलतापूर्वक हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वदेश रवाना हुए.’ जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान चर्चा में हिस्सा लेते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद सबसे बड़ी वैश्विक चुनौती है और इस बुराई के विरूद्ध एकीकृत वैश्विक कार्रवाई का आह्वान किया.
मोदी ने इस दौरान ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लिया. ब्रिक्स की बैठक में उन्होंने आतंकवादियों की वित्त पोषण आपूर्ति और संचार के स्रोतों को खत्म करने के लिए प्रभावकारी कदम उठाने पर जोर दिया. तुर्की से पहले वे ब्रिटेन गए थे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से द्विपक्षीय वार्ता की .
इनपुट- भाषा