scorecardresearch
 

अमेरिका ने किया चैप्टर क्लोज, अब जॉर्डन से F-16 फाइटर प्लेन खरीदेगा PAK

एफ-16 फाइटर प्लेन को लेकर पाकिस्तान इस फिराक में था कि अमेरिका उसे 8 फाइटर प्लेन खरीदने के लिए फॉरेन मिलिट्री फाइनेंसिंग (FMF) प्रोग्राम के तहत 430 मिलियन डॉलर की मदद भी करे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

Advertisement
X
अमेरिका से 8 फाइटर प्लेन खरीदने वाला था पाकिस्तान
अमेरिका से 8 फाइटर प्लेन खरीदने वाला था पाकिस्तान

Advertisement

दुनिया के मंच पर हरदम भारत की बराबरी करने की कोशिश में लगे पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है. अमेरिका से 8 F-16 अत्याधुनिक फाइटर प्लेन खरीदने का उसका सपना अब सपना ही रहेगा. सोमवार को पाकिस्तान ने मान लिया कि सौदा रद्द हो चुका है. भारत ने इस सौदे का जोरदार विरोध किया था. जबकि पाकिस्तान अब जॉर्डन से लड़ाकू विमान खरीदने की जुगत में जुट गया है.

पाक ने मांगी थी 430 मिलियन डॉलर की मदद
पाकिस्तान और अमेरिका के बीच इस फाइटर प्लेन को खरीदने का सौदा तय चुका था. पाक इस फिराक में था कि अमेरिका उसे 8 फाइटर प्लेन खरीदने के लिए फॉरेन मिलिट्री फाइनेंसिंग (FMF) प्रोग्राम के तहत 430 मिलियन डॉलर की मदद भी करे, लेकिन अमेरिकी सांसद ने F-16 फाइटर प्लेन खरीदने के लिए पाकिस्तान को पैसे की मदद देने से इनकार कर दिया.

Advertisement

अमेरिका ने रख दी ये शर्त
उसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा था कि अगर उसे F-16 फाइटर प्लेन चाहिए, तो उसे पूरी कीमत यानी 699 मिलियन डॉलर का इंतजाम खुद से करना होगा. पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं हुआ और बात बहुत दिनों से अटकी हुई थी.

पाकिस्तान के विदेश सचिव ने किया ऐलान
सोमवार को पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने इस बात का ऐलान कर दिया कि अमेरिका से F-16 फाइटर प्लेन खरीदने का सौदा रद्द हो चुका है. एजाज चौधरी ने पाकिस्तान की सीनेट स्टैंडिंग कमिटी ऑन डिफेंस एंड फॉरेन पॉलिसी के सामने कहा, 'अमेरिका से लड़ाकू विमान खरीदने कि बात खत्म हो चुकी है'.

एजाज चौधरी ने स्टैंडिंग कमेटी के सामने माना कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं और इसकी एक बड़ी वजह यह है कि अमेरिका को पाकिस्तान और चीन की दोस्ती रास नहीं आ रही है. उन्होंने बताया पाकिस्तान अब जॉर्डन से लड़ाकू विमान खरीदेगा.

पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को लगा झटका
फाइटर प्लेन खरीदने का सौदा रद्द होना पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों के लिए दूसरा बड़ा झटका है. इससे पहले पिछले महीने अमेरिका के ड्रोन मैं जिस तरह पाकिस्तान के अंदर घुसकर तालिबान के एक आतंकवादी को मार गिराया था. उससे पाकिस्तान में पहले से ही हाय-तौबा मची हुई है. पाकिस्तान की सरकार ने इस तरह ड्रोन के हमले को पाकिस्तान की संप्रभुता के लिए खतरा बताया था और कहा था कि पाकिस्तान इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

Advertisement

अमेरिका की कार्रवाई से झल्लाया था हाफिज सईद
हाल के दिनों में अमेरिका पाकिस्तान पर लगातार इस बात का दबाव बना रहा है कि वह हक्कानी नेटवर्क वाले आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे और डॉक्टर शकील अफरीदी को रिहा करे. शकील अफरीदी ने पाकिस्तान में छिपे ओसामा बिल लादेन को खोज कर मार गिराने में अमेरिका की मदद की थी. ड्रोन हमले से तिलमिलाए आतंकवादी हाफिज सईद ने तो यहां तक कहा था कि पाकिस्तान की सेना को अब अमेरिका के ड्रोन को मार गिराना चाहिए.

Advertisement
Advertisement