आखिरकार ग्यारह दिन के भीषण युद्ध के बाद इजराइल और हमास के बीच सीजफायर समझौता लागू हो चुका है, दोनों ही पक्ष इसे अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं. कुछ लोगों द्वारा ये भी अनुमान किया जा रहा है कि ये सीजफायर कुछ ही दिनों का है और दोनों पक्षों के बीच में युद्ध आगे भी अपरिहार्य है इसका कारण ये है कि दोनों के बीच की जो मूल समस्याएं हैं वो जस की तस बनी हुई है.
11 दिन के इजराइल-हमास युद्ध के बाद गाजा में देखने को मिला है कि गाजा के विद्रोही अब खुलेआम पूरी ड्रेस पहनकर हवाओं में राइफल लहराते हुए गाजा सिटी में परेड कर रहे हैं. गाजा में हमास के टॉप लीडरों ने पहली बार सावर्जनिक उपस्थिति दर्ज कराई है. हमास के विद्रोही अपनी शक्ति का प्रदर्शन इस समय कर रहे हैं. शानिवार का दिन सीजफायर का पहला दिन रहा, जो पूर्णतः सफल रहा. मिश्र के मध्यस्थों ने इस संघर्ष विराम को सुनिश्चित करने के बाबत बातचीत आयोजित की.
इजरायल ने गाजा में मचाई तबाही, एयरस्ट्राइक में 213 लोगों की मौत, इकलौती कोविड लैब तबाह
हमास और इजराइल के बीच एक दशक के भीतर ये चौथा युद्ध है. इस बीच इजराइल ने गाजा शहर पर सैंकड़ों हवाई हमले किए और हमास और बाकी विद्रोहियों ने भी इजराइल की तरफ 4 हजार रॉकेट दागे. इस दौरान 250 करीब लोग मारे गए. जिसमें अधिकतर फिलिस्तीनी नागरिक थे. गाजा शहर में भारी नुकसान हुआ है. हर तरफ टूटी बिल्डिंग और कांच के टुकड़े बिखरे हुए हैं जिन्हें नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा साफ़ किया जा रहा है.
शनिवार के दिन हमास के सैंकड़ों लड़ाकों ने मिलिट्री की ड्रेस पहनकर अपने मृतक सीनियर कमांडर बास्सेम इस्सा (Bassem Issa) की याद में परेड निकाली. हमास के टॉप लीडर येहियेह सिनवार (Yehiyeh Sinwar) ने बास्सेम इस्सा के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित किया. युद्ध के बाद से येहियेह सिनवार की ये पहली सार्वजनिक उपस्थिति है.