scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस परेड में चीनी मीडिया में छाया रहा अग्नि-5

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवरस पर हुए परेड में भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन और विशेष रूप से ‘इंटरकौंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पांच’ का प्रदर्शन चीन के आधिकारिक मीडिया में छाया रहा.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवरस पर हुए परेड में भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन और विशेष रूप से ‘इंटरकौंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पांच’ का प्रदर्शन चीन के आधिकारिक मीडिया में छाया रहा.

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने अपनी खबर में कहा है कि गणतंत्र दिवस की 100 मिनट की परेड में परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-पांच का प्रदर्शन सबसे महत्वपूर्ण रहा. इसकी मारक क्षमता 6,000 किलोमीटर तक है.

पिछले वर्ष अप्रैल में अग्नि-पांच के परीक्षण से चीन की इसमें काफी दिलचस्पी है क्योंकि यह चीन के सुदूर शहरों पर भी निशाना साध सकता है. चीन के पास भी ‘इंटरकौंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल’ हैं जो भारत के किसी भी क्षेत्र में निशाना लगा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement