scorecardresearch
 

अमेरिका में आगरा के रहने वाले व्यक्ति की पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या, तीन सप्ताह पहले हुई थी शादी

अमेरिका के इंडियाना में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 29 साल के भारतीय मूल के नवविवाहित व्यक्ति की उसकी पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी विवियाना ज़मोरा ने इंडियाना पुलिस को बताया कि मैंने अपने पति को थामे रखा, वह खून से लथपथ हो गए. मैं एम्बुलेंस के आने का इंतज़ार कर रही थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

अमेरिका के इंडियाना में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 29 साल के भारतीय मूल के नवविवाहित व्यक्ति की उसकी पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस समय हुई जब गैविन दासौर अपनी पत्नी के साथ घर जा रहे थे. उनकी पत्नी मैक्सिको की रहने वाली हैं.

Advertisement

इंडियाना पुलिस के अधिकारी अमांडा हिब्सचमैन ने कहा कि पिछले सप्ताह मंगलवार को रात 8 बजे के बाद इंडियाना के दक्षिण-पूर्वी में एक चौराहे पर एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी. इस पर एक्शन लिया गया है. 

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सड़क के बीचों-बीच एक व्यक्ति को जमीन पर पड़ा पाया, जिसे एक गोली लगी थी. मृतक की पत्नी ने गोली लगने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है. 

मृतक की पत्नी विवियाना ज़मोरा ने इंडियाना पुलिस को बताया कि मैंने अपने पति को थामे रखा, वह खून से लथपथ हो गए. मैं एम्बुलेंस के आने का इंतज़ार कर रही थी. बता दें कि यूपी के आगरा के रहने वाले दासौर और विवियाना ज़मोरा की शादी 29 जून को हुई थी. 

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ड्राइवर और दासौर के बीच सड़क पर हुए झगड़े के कारण गोलीबारी हुई, आरोपी ब्लैक कलर की होंडा कार चला रहा था. पुलिस अधिकारी हिब्सचमैन ने कहा कि संदिग्ध शूटर को घटनास्थल से हिरासत में ले लिया गया था.

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आगे की जांच और मैरियन काउंटी अभियोजक के कार्यालय से परामर्श के बाद आरोपी को रिहा कर दिया गया. क्योंकि जांच में ये सामने आया कि संभवतः शूटर ने सेल्फ डिफेंस में हमला किया था. 

दासौर की पत्नी ने अपने पति की मौत पर शोक जताते हुए गोलीबारी की निंदा की. उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह एक मेहनती व्यक्ति थे, जो हमेशा किसी की मदद करने के लिए आगे आते थे और मुझे और अपने परिवार को हर खुशी देना चाहते थे. घटनास्थल पर मौजूद दूसरे ड्राइवर द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दासौर चौराहे पर अपनी कार से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement