scorecardresearch
 

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर बनी सहमति, जल्द रिहा होंगे बंधक

गाजा में 15 महीने से चल रहे युद्ध में उलझे इजरायल और हमास की बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि गाजा में 15 महीने से चल रहे युद्ध में उलझे इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता हो गया है.

Advertisement
X
इजरायल और हमास में सीजफायर पर सहमति.
इजरायल और हमास में सीजफायर पर सहमति.

गाजा में 15 महीने से चल रहे युद्ध में उलझे इजरायल और हमास की बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि गाजा में 15 महीने से चल रहे युद्ध में उलझे इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता हो गया है.

Advertisement

समाचार रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल और हमास के बीच समझौते में छह हफ्ते के प्रारंभिक सीजफायर चरण का प्रावधान है और इसमें गाजा से इजरायली सैनिकों की व्यवस्थित वापसी और हमास द्वारा इजरायली बंधकों की अदला-बदली शामिल होगी. हालांकि, सीजफायर को लेकर अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

मिस्त्र और कतर के नेतृत्व में हुआ सीजफायर

इजरायल और हमास के बीच सीज फायर पर सहमति अमेरिका द्वारा समर्थित मिस्त्र और कतर के नेतृत्व में महीनों तक चली वार्ता के बाद बनी है. इस सीजफायर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से कुछ दिनों पहले हुई है, जिसे अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन की बड़ी सफलता बताया जा रहा है.

इजरालयी लोगों ने किया विरोध

सीजफायर से पहले जानकारी आई थी कि गाजा और इजरायल के बीच होने वाला सीजफायर समझौते के आखिरी चरण में पहुंच चुका है. इसके बाद नाराज लोगों ने हाथों में बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर और इजरायली झंडे लिए प्रदर्शनकारियों ने इजरायल की राजधानी यरुशलम की सड़कों पर एक बड़ा मार्च निकाला. लोगों ने हमास को शैतान बताते हुए सरकार से किसी भी हालत में उससे समझौता न करने की मांग की. वहीं, दूसरी ओर इजरायल के दूसरे बड़े शहर तेल अवीव में बंधकों के परिजनों ने एकजुट होकर सरकार से सीजफायर डील पर मुहर लगाने की अपील की है.

Advertisement

वहीं, सीजफायर में पहले चरण के दौरान 33 बच्चों, महिलाओं और बूढ़े लोगों के साथ बीमार और घायल बंधकों को रिहा किया जाएगा. इस रिहाई के बदले में सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को भी वापस भेजा जाएगा.

आपको बता दें कि इजरायल और हमास में युद्ध तब शुरू हुआ जब हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायली सुरक्षाबलों ने गाजा में हमले शुरू कर दिए और हमास के खात्मे तक युद्ध जारी रखने का ऐलान किया था.

'46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत'

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है, 'अक्टूबर 2023 से गाजा में इजरायली अभियान के दौरान 46,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. जबकि सैकड़ों हजारों लोग तंबू और अस्थायी पुनर्वास शिविरों में रहने के लिए मजबूर हैं'.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मांग की कि इजरायल-हमास संघर्ष विराम को जल्द-से-जल्द खत्म किया जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर बंधकों को वापस नहीं किया गया तो हमास को इसका खामियाजा भुगतना होगा. ट्रंप के मध्य पूर्व के राजदूत स्टीव विटकॉफ ने व्यापक बातचीत की और समझौते को पूरा करने के लिए निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मिलकर काम किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement