अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप एक्टिव मोड में हैं. बतौर राष्ट्रपति वह अपने एजेंडे पर काम कर रहे हैं. उनके इन एजेंडों में गाजा भी शामिल है. ट्रंप ने गाजा को लेकर एक रोडमैप भी तैयार किया है. इस रोडमैप के जरिए वह गाजा को अपने अधिकार क्षेत्र में लेकर उसे एक टूरिस्ट प्लेस के तौर पर तैयार करने की बात कही है. इस बीच उन्होंने AI जेनरेटेड एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर लोग भड़क गए हैं.
ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर शेयर किए गए इस AI वीडियो की शुरुआत में गाजा को बेहद दयनीय हालत में दिखाया गया है, जहां लोग भूख से तड़प रहे हैं. इसके बाद वीडियो में सवाल उठाया गया है कि आगे क्या होगा? इसके बाद हम देखते हैं कि गाजा को एक टूरिस्ट प्लेस के तौर पर दिखाया गया है.
इस AI जेनरेटेड वीडियो में गाजा को 'बीच रिसॉर्ट' के तौर पर दिखाया गया है जहां उन्हें और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बीच पर सॉफ्ट ड्रिंक पीते और एलॉन मस्क को hummus खाते दिखाया गया है.
वीडियो में देखा जाता है कि गाजा पब, क्लब और रिसॉर्ट से पटा पड़ा है. जहां लोग जमकर पार्टी कर रहे हैं. वीडियो में एक होटल भी दिखाया गया है जिसका नाम है- Trump Gaza. गाजा के बीचोबीच ट्रंप की गोल्ड से बनी हुई विशालकाय प्रतिमा भी है. एलॉन मस्क को वीडियो में पैसे लूटाते दिखाया गया है.
ट्रंप की ओर से शेयर किए गए इस AI वीडियो पर लोग भड़क गए हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि गाजा फिलिस्तीन का है, यहां ट्रंप की अजीबोगरीब फैंटसी की कोई जगह नहीं है.
एक अन्य शख्स ने कहा कि ट्रंप हर पल और गिरते जा रहे हैं. यह बेहद भद्दा और अनैतिक है. मेगन हंट नाम की एक महिला ने ट्रंप पर भड़कते हुए कहा कि ट्रंप गाजा को लाखों लोगों के घर के तौर पर नहीं देखते बल्कि वह इसे अपने प्रोजेक्ट के लिए जमीन के खाली टुकड़े की तरह देखते हैं. ट्रंप के लिए फिलीस्तीनियों की जिंदगी का कोई मोल नहीं है.
बता दें कि गाजा को लेकर ट्रंप ने 5 प्वॉइन्ट प्लान तैयार किया है. उन्होंने कहा था कि फिलिस्तीनियों को गाजा पट्टी खाली करनी होगी. उन्हें मिस्र, जॉर्डन और अन्य देशों में स्थाई तौर पर बस जाना चाहिए. अब गाजा रहने लायक नहीं रहा. मैंने सुना है कि गाजा उनके लिए बदकिस्मत है. वे वहां नरक की तरह रहते हैं. वे नरक में रह रहे हैं. गाजा के भविष्य में फिलिस्तीनी नहीं हैं.
गाजा Riviera of Middle East में होगा तब्दील
ट्रंप ने कहा कि गाजा को खाली करवाने के बाद यहां पर जोर-शोर से पुनर्निर्माण का कार्य करवाया जाएगा. हम गाजा को Riviera of Middle East में तब्दील कराएंगे.
ट्रंप ने कहा कि यह फैसला पूरी गंभीरता से लिया गया है. मैंने जिनसे भी इस ब्लूप्रिंट के बारे में बात की, उन्हें यह पसंद आया है. गाजा पर अमेरिकी कब्जे के बाद इस क्षेत्रा के पुनर्निर्माण और फिर यहां रोजगार के हजारों मौके उपलब्ध कराकर इसका विकास किया जाएगा. गाजा दुनियाभर के लोगों का घर बन सकता है.
ट्रंप ने कहा कि हम गाजा को मिडिल ईस्ट का रिवेरा बनाने पर फोकस करेंगे. रिवेरा दरअसल इटली का एक शब्द है, जिसका मतलब है कोस्टलाइन यानी समुद्री तट. फ्रेंच रिवेरा और इटैलियन रिवेरा दुनियाभर में अपने पर्यटन के लिए मशहूर है. इसी तर्ज पर ट्रंप गाजा को पर्यटन हब के तौर पर विकसित करना चाहते हैं.