scorecardresearch
 

अल्‍जीरिया का विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, कुल 116 लोग सवार थे

अल्जीरिया का जो विमान उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था, उसके दुर्घटनाग्रस्‍त होने की पुष्टि हो गई है. विमान में 110 यात्री और चालक दल के 6 सदस्‍य सवार थे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अल्जीरिया का जो विमान उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था, उसके दुर्घटनाग्रस्‍त होने की पुष्टि हो गई है. विमान में 110 यात्री और चालक दल के 6 सदस्‍य सवार थे.

Advertisement

इससे पहले, अल्जीरियाई विमानन कंपनी एयर अल्जीरी ने कहा कि बुर्किना फासो से अल्जीयर्स के लिए उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद उसके एक यात्री विमान से संपर्क टूट गया.

दुर्घटनाग्रस्‍त विमान मैकडॉनेल डगलस डीसी-9 है और इस विमान में विभिन्न देशों के 110 लोग सवार हुए थे. विमान से उस समय संपर्क टूट गया, जब वह अल्जीरिया की सीमा से लगे माली के हवाई क्षेत्र में था.

एयर अल्जीरी के सूत्र ने कहा, ‘विमान उस समय अल्जीरिया की सीमा से ज्यादा दूर नहीं था, जब चालक दल को खराब दृश्यता के कारण तथा अल्जीयर्स-बमाको मार्ग पर किसी अन्य विमान से टक्कर के खतरे से बचने के लिए आसमान में ही घुमाने को कहा गया था.’ उन्होंने बताया, ‘मार्ग बदलते ही संपर्क टूट गया.’

एयरलाइन ने संक्षिप्त बयान जारी करके विमान के लापता होने की घोषणा की. बयान के मुताबिक, ‘अल्जीयर्स के लिए उड़ान भरने के 50 मिनट बाद एयर अल्जीरी के एक विमान से आज संपर्क टूट गया.’ वक्तव्य के मुताबिक, कंपनी ने विमान संख्या एएच5017 की तलाश में आपात योजना बनाई.

Advertisement

इस साल फरवरी में ही अल्जीरिया भीषण विमान हादसे का दर्द झेल चुका है, जब एक सी-130 सैन्य विमान खराब मौसम के चलते पर्वतीय पूर्वोत्तर क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गया था. उस हादसे में 70 से ज्यादा लोग मारे गये थे.

गौरतलब है कि उत्तरी माली में अंतरराष्ट्रीय सैन्य हस्तक्षेप होने के बावजूद हालात अस्थिर बने हुए हैं. उत्तरी माली में 2012 में जिहादी संगठनों ने कब्जा कर लिया था.

बमाको सरकार और उत्तरी माली के सशस्त्र समूहों ने 17 जुलाई को शांति समझौते के उद्देश्य से अल्जीयर्स में बातचीत की थी.

Advertisement
Advertisement