राष्ट्रपति बराक ओबामा की तरफ से अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित लोरेटा.ई.लिंच ने कहा कि अमेरिका में जन्मे और पले-बढ़े टारोड ने कथित रूप से इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए सीरिया का दौरा किया.
लोरेटा ने बताया कि हम चरमपंथियों के अमेरिका या इसके सहयोगियों के लिए खतरा बनने से पहले उनके खिलाफ कड़ाई से अभियोग चलाएंगे, चाहे वह यहां या फिर विदेश में रह रहे हों.
कानूनी दस्तावेज में कहा गया है कि टायरोड ने मई 2014 से 12 जनवरी 2015 के बीच इस्लामिक स्टेट से जुड़ने की कोशिश की थी.
अधिकारियों के अनुसार वह मध्य-पूर्व में विमान के मैकेनिक की नौकरी छूट जाने पर 10 जनवरी को मिस्र से तुर्की रवाना हुआ था. उसे बाद में तुर्की से मिस्र और फिर अमेरिका भेज दिया गया, जहां 16 जनवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
- इनपुट IANS