scorecardresearch
 

धमकी के बाद एयर फ्रांस के विमान को अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने घेरा

टेलीफोन पर धमकी मिलने के बाद पेरिस से न्यूयॉर्क के जॉन एफ.केनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आ रहे एयर फ्रांस के यात्री विमान को अमेरिका के दो एफ-15 लड़ाकू विमानों ने अपने घेरे में ले लिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

टेलीफोन पर धमकी मिलने के बाद पेरिस से न्यूयॉर्क के जॉन एफ.केनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आ रहे एयर फ्रांस के यात्री विमान को अमेरिका के दो एफ-15 लड़ाकू विमानों ने अपने घेरे में ले लिया.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी. स्थानीय मीडिया ने सोमवार को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर कहा कि एयर फ्रांस के विमान में रासायनिक हथियार मौजूद हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसियों ने एफबीआई द्वारा जारी बयान के हवाले से कहा कि टेलीफोन धमकी के बाद विशेष एहतियात के तौर पर विमान को सैन्य सुरक्षा में ले लिया गया. हालांकि, एजेंसी का कहना है कि विमान के यात्रियों को इससे कोई खतरा नहीं था.

एफबीआई के मुताबिक, विमान सुरक्षित रूप से जेएफके हवाईअड्डे पर उतर गया. विमान से यात्रियों को उतारे जाने के बाद विमान की तलाशी ली गई, जिसके बाद इसे खतरे से मुक्त करार दे दिया गया.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement