मॉरिशस से पेरिस के लिए जा रहे एयर फ्रांस के एक विमान में संदिग्ध पैकेट बरामद होने के बाद केन्या में विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी.
केन्या में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
केन्या पुलिस ने बताया कि एयर फ्रांस के ‘एएफ 463’ विमान ने मॉरिशस से स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे उड़ान भरी थी और इसे पेरिस के चार्ल्स दे गॉल हवाई अड्डे पर सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर पहुंचना था. विमान में 459 यात्री और चालक दल के 14 सदस्य सवार थे.
शौचालय में दिखा था संदिग्ध सामान
शनिवार देर रात एक बजे से पहले इसे आपात स्थिति में मोमबासा के मोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया. पुलिस प्रवक्ता चार्ल्स ओविनो ने बताया, ‘विमान के शौचालय में बम जैसा एक संदिग्ध यंत्र बरामद होने के बाद आपात लैंडिंग कराए जाने का अनुरोध किया गया था, जिसके बाद उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया और सभी यात्रियों को उतार लिया गया.’
विमान से निकाला गया संदिग्ध सामान
उन्होंने बताया, ‘नौसेना और सीआईडी से बम विशेषज्ञों को सहायता के लिए बुलाया गया जो यंत्र के विस्फोटक होने की आशंका में उसे निष्क्रिय करने के लिए अपने साथ ले गए.’ उन्होंने बताया कि विमान अभी भी मोमबासा हवाई अड्डे पर मौजूद है.