scorecardresearch
 

एयर इंडिया कर्मचारी की चिट्ठी, यहां ना लगाएं ड्यूटी, यहां 'भूत' है

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो डिप्टी चीफ केबिन ने शिकागो के एक होटल में नकारात्मक ऊर्जा होने के बारे में चिट्ठी लिखी है, वहीं उन्होंने कहा है कि इस डर से कई लोगों को कमरा शेयर करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
एयर इंडिया में भूत!
एयर इंडिया में भूत!

Advertisement

एयर इंडिया का क्रू इन दिनों भूत के डर के कारण खौफ में है. एयर इंडिया के क्रू ने शिकागो के एक होटल में भूत होने का दावा किया है. क्रू की ओर से मैनेजमेंट को उनका होटल बदलने की अपील की गई है, जिसके बाद कंपनी ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो डिप्टी चीफ केबिन ने शिकागो के एक होटल में नकारात्मक ऊर्जा होने के बारे में चिट्ठी लिखी है, वहीं उन्होंने कहा है कि इस डर से कई लोगों को कमरा शेयर करना पड़ रहा है.

उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि 'यहां तक कि होटल में भूतिया गतिविधियों के बारे में ऑनलाइन भी जानकारी मौजूद है लेकिन बावजूद इसके होटल के साथ अनुबंध किया गया. मैं इस होटल में नवंबर 2016 से आ रहा हूं और हर बार कुछ बुरा होता है. मेरी आपसे विनती है कि इस मामले की जांच कीजिए और होटल को तुरंत बदलिए. मैं आपसे यह भी निवेदन करता हूं कि होटल के बदले जाने तक शिकागो की फ्लाइट में ड्यूटी पर ना लगाया जाए. कुछ बुरा होने का इंतजार मत कीजिए.'

Advertisement

एयर इंडिया के प्रवक्‍ता धनंजय कुमार ने इस तरह का खत मिलने की पुष्टि की है. उन्‍होंने कहा, 'मामले की जांच चल रही है और हम शिकागो स्‍टेशन के साथ संपर्क बनाए हुए हैं.'

 

दिल्ली में भी भूत!

आपको बता दें कि हाल ही में राजधानी दिल्ली के एक गांव में इन दिनों एक अजीब दहशत का माहौल है. यहां छावला स्थित कांगनहेड़ी गांव में एक ही दिन में तीन महिलाओं की रहस्यमय तरीके से चोटी काटने की घटना ने पूरे गांव में खौफ पैदा कर दिया है. खौफ इस कदर कि गांव की लड़कियों ने स्कूल तक जाना बंद कर दिया है.

हरियाणा के मेवात, गुड़गांव और झज्जर जिले के बाद अब दिल्ली में भी इस तरह की घटना से लोगों की नींद उड़ी हुई है. कांगनहेड़ी गांव के कुछ लोग इसे चोटी काटने वाला 'शैतान' बता रहे हैं, तो कुछ इसे अनदेखी शक्तियों से जोड़कर देख रहे हैं. दरअसल गांव में एक के बाद एक हुई तीन घटनाओं से ग्रामीण खासा सहमे हुए हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement