scorecardresearch
 

नशे में उड़ाने जा रहा था एयर इंडिया का विमान, पकड़े जाने पर हुई गिरफ्तारी

ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले तो आपने सुने होंगे लेकिन एयर इंडिया का एक पायलट, तो ड्रिंक एंड फ्लाई की तैयारी में था. नशे की हालत में विमान उड़ाने की तैयारी कर चुके इस पायलट को शारजाह (UAE) हवाई अड्डे पर कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
एयर इंडिया (File)
एयर इंडिया (File)

ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले तो आपने सुने होंगे लेकिन एयर इंडिया का एक पायलट तो ड्रिंक एंड फ्लाई की तैयारी में था. नशे की हालत में विमान उड़ाने की तैयारी कर चुके इस पायलट को शारजाह (UAE) हवाई अड्डे पर कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

शनिवार को शारजाह में लंबी दूरी की फ्लाइट दिल्ली वाया कोच्चि के पायलट को प्रबंधन ने नशे की हालत में पकड़ लिया. AI 934 में उस वक्त 120 यात्री सवार थे. इस अफरा-तफरी के बीच विमान अपने निर्धारित समय शाम के 4:35 से 3 घंटे देरी से उड़ान भर सका. जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया ने उसकी जगह एयरबस ए-320 को रवाना किया.

एक सूत्र ने बताया कि कमांडर सिक्यॉरिटी चेक घेरे में खड़ा था, तभी स्टाफ को महसूस हुआ कि वह नशे में है. पायलट को ब्रेथ अनालाइजर टेस्ट के लिए ले जाया गया, जिसकी जांच के बाद पता चला कि उसने ड्रिंक ले रखी थी. एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन को विमान उड़ाने की हालत में नहीं पाया गया, उसे तुरंत हिरासत में लिया गया.

हालांकि यदि नियमों की बात करें तो भारत में किसी भी पायलट का लाइसेंस तभी रद्द होता है, जब उसे कम से कम तीसरी बार नशे की हालत में पकड़ा जाए. संयुक्त अरब अमीरात में पायलटों की इस लापरवाही व गलती के लिए काफी सख्त नियम-कानून हैं, जिसके चलते डीजीसीए की तरफ से पायलट को कड़ी सजा का सामने करना पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement