scorecardresearch
 

कजाकिस्तान में आपातकाल लैंडिंग के बाद एयर इंडिया का विमान नेवार्क के लिए रवाना

विमान में सवार सभी तीन सौ यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और इंजीनियरों का एक दल विमान की जांच कर रहा है. अधिकारी ने विमान से धुएं और आग लगने की किसी भी खबर से इनकार करते हुए कहा कि परिचालन कारणों से विमान का रूट बदला गया.

Advertisement
X
एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग
एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग

Advertisement

राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया का कजाकिस्तान डायवर्ट किया गया विमान गुरुवार दोपहर नेवार्क के लिए रवाना हुआ. मुंबई से नेवार्क जा रहे विमान की गुरुवार की सुबह कजाकिस्तान में आपातकाल लैंडिंग करानी पड़ी थी.

डायवर्ट करना पड़ा था रूट
एक अधिकारी के मुताबिक इस विमान ने रात लगभग दो बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और बाद में इसका रूट बदलकर सुबह 7.30 बजे कजाकिस्तान में आपातकाल लैंडिंग करानी पड़ी.

सवार सभी यात्री सुरक्षित
विमान में सवार सभी तीन सौ यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और इंजीनियरों का एक दल विमान की जांच कर रहा है. अधिकारी ने विमान से धुएं और आग लगने की किसी भी खबर से इनकार करते हुए कहा कि परिचालन कारणों से विमान का रूट बदला गया.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि यह विमान कुछ ही घंटों में अमेरिका के न्यूजर्सी के नेवार्क पहुंचने वाला था.

Advertisement
Advertisement