scorecardresearch
 

एयरएश‍िया हादसा: को-पायलट उड़ा रहा था विमान

इंडोनेशिया से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने के बाद जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयरएशिया की विमान संख्या QZ8501 को उसका को-पायलट उड़ा रहा था. जांच के दौरान गुरुवार को इस बात का खुलासा हुआ.

Advertisement
X
विमान का मलबा बटोरते जांचकर्ता (फाइल फोटो)
विमान का मलबा बटोरते जांचकर्ता (फाइल फोटो)

इंडोनेशिया से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने के बाद जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयरएशिया की विमान संख्या QZ8501 को उसका को-पायलट उड़ा रहा था. जांच के दौरान गुरुवार को इस बात का खुलासा हुआ.

Advertisement

नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी कमेटी (KNKT) के प्रमुख जांचकर्ता मर्दजोनो सिस्वोसुवार्नो ने कहा, 'जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसे उसका को-पायलट उड़ा रहा था, जबकि विमान का पायलट उड़ान पर निगरानी रख रहा था.'

कमेटी के ऑफिस में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर तथा वॉइस कॉकपिट रिकॉर्डर से मिले संकेतों के अनुसार, विमान एयरबस A320-200 में 162 यात्री सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त होने के पहले इसका 'वेट एंड बैलेंस इनवैलप' सीमा के भीतर था.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मर्दजोनो के हवाले से कहा, 'दुर्घटना से पहले विमान में कोई खराबी नहीं थी. चालक दल के सभी सदस्यों के पास मान्य लाइसेंस और मेडिकल सर्टिफिकेट था.

गौरतलब है कि बीते साल 28 दिसंबर को इंडोनेशिया के सुराबाया शहर से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने के बाद एयरएशिया का यह विमान जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Advertisement

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement