एयर एशिया का विमान QZ8501 को लापता हुए तीन दिन होने को हैं, लेकिन अभी तक इसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. इस बीच एक ऐसी खबर आई है जो आपको चौंका सकती है. एक चीनी व्यक्ति ने दो हफ्ते पहले ऐसी भविष्यवाणी की थी कि एयर एशिया का कोई विमान लापता हो सकता है या इसका बहुत दुखद अंत होगा.
एक ब्लॉग पोस्ट में इस चीनी व्यक्ति ने दो हफ्ते पहले लिखकर चेतावनी दी थी कि एक एयर एशिया विमान या तो लापता होगा या इसका दुखद अंत होगा. इसके करीब 15 दिन के भीतर ही एयर एशिया फ्लाइट QZ8501 रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई.
यह पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोग इस बात से हैरान हैं कि यह व्यक्ति कैसे विमान के लापता होने की भविष्यवाणी कर सकता है. इस चीनी व्यक्ति ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि जिन लोगों ने MH370 को गायब किया था वही लोग एयर एशिया के विमान पर भी हमला करेंगे.
ब्लॉग पोस्ट में दावा किया गया है कि 'द इंटरनेशनल ब्लैक हैंड' नाम का ऑर्गेनाइजेशन विमानों के लापता होने के पीछे है. यह पोस्ट चीनी भाषा में है और रेडिट मेंबर ने इसका अंग्रेजी में अनुवाद किया, 'Black Hand hijacked and shot down MH370 and MH17. This has pretty much killed the 6th largest airline -- Malaysian airline,' (ब्लैक हैंड ने MH370 और MH17 को हाईजैक किया और उन्हें उड़ा दिया. इसने छठी सबसे बड़ी एयरलाइन (मलेशिया एयरलाइन) को लगभग खत्म कर दिया.)
इस पोस्ट में लिखा गया है कि अब ब्लैक हैंड एयर एशिया को निशाना बना रहा है क्योंकि यह भी मलेशिया से जुड़ा हुआ है. मैं सभी चीनी लोगों को सलाह दूंगा कि वो एयर एशिया के विमान से यात्रा करने से बचें.
इस पोस्ट में आगे लिखा गया था, ' आप विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं, काम कर रहे हैं या पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन अगर आप मलेशियाई एयरलाइन या एयर एशिया से सफर करते हैं तो समझिए आप मर गए, सभी लोग सावधान.'