scorecardresearch
 

AirAsia के लापता विमान की तलाश तेज, समुद्र में दिखीं कुछ वस्तुएं

रविवार सुबह से लापता एयर एशिया के विमान का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. विमान की तलाश में इंडोनेश‍िया सहित 4 देशों की सेना जुटी हुई है. इंडोनेश‍ियाई राहत एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख का दावा है कि विमान समुद्र के तल में हो सकता है.

Advertisement
X

रविवार सुबह से लापता एयर एशिया के विमान का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. विमान की तलाश में इंडोनेश‍िया सहित 4 देशों की सेना जुटी हुई है. इंडोनेश‍ियाई राहत एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख का दावा है कि विमान समुद्र के तल में हो सकता है और उसे विमान के इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमिटर से कोई सिग्नल नहीं मिला है.

Advertisement

लापता विमान की तलाश कर रहे ऑस्ट्रेलियाई विमानों ने समुद्र में कुछ वस्तुएं देखी हैं. कैनबरा टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जकार्ता की वायुसेना के बेस कमांडर रियर एडमिरल दवी पुत्रांतो ने कहा है, उन्हें पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया के एक ओरियन विमान ने कैनबरा के नंगका द्वीप के पास कुछ वस्तुएं देखी हैं.

ये वस्तुएं केद्रीय कालीमांतन के पास पांगकलां बन से 160 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में दिखी हैं. यह स्थान उस स्थान से 1,120 किलोमीटर दूर है, जहां पर विमान से संपर्क टूटा था. पुत्रांतो ने कहा कि वह इस बारे में सुनिश्चित नहीं हैं कि वस्तुएं एयरएशिया की उड़ान संख्या QZ8501 वाले विमान से संबंधित हैं, जो रविवार तड़के लापता हो गया था.

इंडोनेश‍िया के अलावा मलेश‍िया, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया की वायुसेना और नौसेना की टीमें लापता विमान की तलाश में जुटी हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक भारतीय नौसेना इस सर्च ऑपरेशन में मदद की तैयार है. तलाश के काम में मदद के लिए नेवी के 3 जलपोत और एक बोइंग अलर्ट पर रखा गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि एयर एशिया का विमान QZ8501 इंडोनेशिया से सिंगापुर की उड़ान पर था. उड़ान भरने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. के लापता विमान में 155 यात्रियों के साथ चालक दल के 7 सदस्य मौजूद थे. प्लेन में सवार यात्रियों के घर मातम छाया हुआ है. लापता विमान में ज्यादातर यात्री इंडोनेशिया के रहनेवाले हैं जबकि सिंगापुर, ब्रिटेन, मलेशिया और फ्रांस का भी एक-एक यात्री विमान में मौजूद था.

इंडोनेशिया की नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख बमबांग सोएलिस्त्यो ने जकार्ता में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमें मिली जानकारी और आकलन के आधार पर ऐसा अनुमान है कि विमान का दुर्घटनास्थल समुद्र के अंदर है. ऐसा अनुमान है कि विमान समुद्र के तल में है'.

Advertisement
Advertisement