scorecardresearch
 

इंटरपोल प्रणाली से पासपोर्ट की जांच करेगी एयरएशिया

बजट विमानन कंपनी एयरएशिया ने कहा है कि वह अपने सभी यात्रियों के पासपोर्ट की जांच करने के लिए इंटरपोल प्रणाली का इस्‍तेमाल करेगी. एयरएशिया ऐसा करने वाली दुनिया की पहली एयरलाइंस बन जाएगी. कंपनी इस महीने के अंत तक इंटरपोल प्रणाली का उपयोग शुरू कर देगी.

Advertisement
X
एयरएशिया
एयरएशिया

बजट विमानन कंपनी एयरएशिया ने कहा है कि वह अपने सभी यात्रियों के पासपोर्ट की जांच करने के लिए इंटरपोल प्रणाली का इस्‍तेमाल करेगी. एयरएशिया ऐसा करने वाली दुनिया की पहली एयरलाइंस बन जाएगी. कंपनी इस महीने के अंत तक इंटरपोल प्रणाली का उपयोग शुरू कर देगी.

Advertisement

इंटरपोल के पास 4.2 करोड़ चोरीशुदा या गुमशुदा पासपोर्ट का डाटाबेस है. दो महीने पहले मलेशियन एयरलाइंस का विमान लापता होने से विमानन सुरक्षा में खामियों का पता उस समय चला जब दो यात्री चोरीशुदा पासपोर्ट के साथ विमान में चढ़ गए थे.

इंटरपोल ने कहा कि उसके पास पासपोर्ट चोरी होने सूचना थी, लेकिन अधिकारियों ने उसके डाटाबेस की जांच नहीं की.

मलेशिया स्थित एयरएशिया ने कहा कि वह यात्रियों के चेक इन होते समय पासपोर्ट की जांच करने के लिए इंटरपोल के ‘आई.चेकइट’ प्रणाली का उपयोग करेगी. इस प्रणाली का इस्तेमाल उसके 600 दैनिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किया जाएगा.

एयरएशिया इंडिया के परमिट पर रोक नहीं
दिल्ली हाई कोर्ट ने नई विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया को डीजीसीए द्वारा दिए गए हवाई परिचालन लाइसेंस पर स्थगन आदेश देने से इनकार कर दिया है. अदालत ने कहा कि कोई भी अंतरिम आदेश मामले के अंतिम निर्णय में अड़चन बन सकता है. न्यायमूर्ति जी रोहिणी और न्यायमूर्ति प्रदीप नंदराजोग की पीठ ने लाइसेंस दिये जाने को चुनौती देने वाली तथा इस पर रोक लगाने के अनुरोध वाली फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) की याचिका का निपटारा करते हुए यह फैसला सुनाया.

Advertisement

अदालत की विशेष पीठ मामले पर अब 11 जुलाई को सुनवाई करेगी. सात मई को दिये जाने वाले लाइसेंस से पहले एफआईए ने दो अलग-अलग याचिकाएं दायर कर एयरएशिया इंडिया तथा टाटा-एसआईए एयरलाइन्स सौदे को चुनौती दी थी.

Advertisement
Advertisement