scorecardresearch
 

जर्मनविंग्स के एयरबस A320 का ब्लैक बॉक्स मिला, अब खुलेगा राज

जर्मन कंपनी जर्मनविंग्स का विमान एयरबस ए320 मंगलवार को बार्सिलोना से डसेलडोर्फ जाते समय दक्षिणी फ्रांस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें 150 यात्री सवार थे और सभी के मारे जाने की आशंका है. सर्च ऑपरेशन के दौरान विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

जर्मन कंपनी जर्मनविंग्स का विमान एयरबस ए320 मंगलवार को बार्सिलोना से डसेलडोर्फ जाते समय दक्षिणी फ्रांस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें 150 यात्री सवार थे और सभी के मारे जाने की आशंका है. सर्च ऑपरेशन के दौरान विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है.

Advertisement

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने विमान हादसे में किसी के भी बचने की संभावना से इनकार किया है. जर्मनविंग्स ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की थी कि उसकी उड़ान संख्या 4यू9525 वाला विमान फ्रेंच आल्प्स के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. कंपनी ने कहा कि विमान में 150 यात्री सवार थे. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में विमान में 142 यात्री और चालक दल के छह सदस्यों के सवार होने का दावा किया गया था.

विमान ने स्पेन के बार्सिलोना से जर्मनी के डसेलडोर्फ के लिए उड़ान भरी थी. सुबह 11 बजे के करीब यह दक्षिणी फ्रांस के आल्प्स-दे-हौत प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. अपनी मूल कंपनी लुफ्थांसा के साथ एक संयुक्त बयान जारी कर जर्मनविंग्स ने कहा कि विमान में 144 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

Advertisement

ट्विटर पर जारी इस बयान में कंपनी ने कहा, 'हमें बहुत खेद के साथ इस बात की पुष्टि करनी पड़ रही है कि बार्सिलोना से डसेलडोर्फ जा रहा उड़ान संख्या 4यू9525 वाला विमान फ्रेंच आल्प्स के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.'

जर्मनविंग्स और लुफ्थांसा ने यात्रियों के परिजनों के लिए आपातकालीन सहायता नंबर जारी किए हैं. दोनों कंपनियों ने कहा, 'इस हादसे से जर्मनविंग्स और लुफ्थांसा के हर एक सदस्य को गहरा झटका लगा है, हमारी प्रार्थनाएं यात्रियों के परिजनों और मित्रों के साथ हैं.'

Advertisement
Advertisement