शिरोमणि अकाली दल के नाते और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके पर अमेरिका के कैलीफोर्निया में एक गुरुद्वारे के बाहर भीड़ ने हमला कर दिया. मामले को राजनीतिक तूल देते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हमले के पीछे कांग्रेस और आईएसआई को जिम्मेदार ठहराया है.
दरअसल मनजीत सिंह जीके पर यह हमला 25 अगस्त को कैलिफोर्निया के एक गुरुद्वारे के बाहर हुआ है जिसका वी़डियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि जीके के मुंह पर हमलावरों ने कालिख पोती और उनकी पगड़ी भी खोलने की कोशिश की. फिलहाल इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
#WATCH: Akali Dal leader & Delhi Sikh Gurdwara Management Committee member Manjeet Singh GK attacked, face blackened outside a Gurdwara in California. 3 people have been arrested in connection with the attack. #USA (25.08.18) pic.twitter.com/HdhnlJn8zP
— ANI (@ANI) August 26, 2018
हमले को लेकर मनजीत सिंह जीके का कहना है कि लगभग 20 लोगों ने उन पर हमला किया और भद्दी भाषा का प्रयोग किया, उन लोगों ने गुरुद्वारे की मर्यादा का भी खयाल नहीं रखा.
I was attacked by more than 20 people, these people have not even kept the dignity of a Gurdwara. I told my aides to not say a word and maintain peace. We will not be cowed down by all this: Manjeet Singh,GK,Akali Dal leader in California pic.twitter.com/fMFtLekRUp
— ANI (@ANI) August 26, 2018
बता दें कि मनजीत सिंह जीके और उनके परिवार पर 21 अगस्त को अमेरीका के ही न्यूयॉर्क में खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर एक वी़डियो संदेश जारी कर लिखा था कि न्यूयॉर्क में उनपर और उनके रिश्तेदार पर एक भीड़ ने हमला किया. मै लड़ा हूं और आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा. इस तरह की कायराना घटनाओं की वजह से वह डरने वाले नहीं हैं.
A group of people attacked me & my relatives in #NewYork. This will not scare me away from my path to serve the community. I have fought & I will fight till my last breath.Such cowardly incidents do not scare me.🙏 @SushmaSwaraj @USAmbIndia @IndiainNewYork https://t.co/au9SUx1qrt
— Manjit Singh GK (@ManjitGK) August 21, 2018
वहीं अकाली नेता पर हुए हमले को लेकर पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि 'यह हमला आईएसआई के आदेश पर हुआ है. हमने सुषमा (स्वराज) जी से अनुरोध किया है कि वह इस मामले को अपने अमेरिकी समकक्ष तक ले जाएं.'
This attack has been done on behest of ISI who are anti-India, against stability of Punjab & want to create a wedge between Sikhs. Have requested Sushma ji to take up the matter with her American counterpart: Sukhbir Badal on Akali Dal's Manjeet GK attacked in US pic.twitter.com/TtHHQrKq1A
— ANI (@ANI) August 26, 2018
मामला यहीं नहीं थमा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि सिख फॉर जस्टिस को आईएसआई से मदद मिलती है और यह संगठन उसी के इशारे पर काम करता है. उन्हें उन लोगों का समर्थन प्राप्त है, जो सीधे कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर से जुड़े हैं. जिस जसबीर सिंह लोबाना और उनके बेटों को मनजीत सिंह जीके पर हमला करते हुए देखा गया है वो 1984 के दंगों में जगदीश टाइटलर के खिलाफ दर्ज मामले में गवाह को धमकाने के आरोप में तीन महीने की जेल हो चुकी है. इससे कांग्रेस पार्टी, सिख फॉर जस्टिस और आईएसआई के बीच गठजोड़ की बात साफ होती है.
Jasbeer Singh Lobana is the same gentleman who spent 3 months in jail for trying to intimidate an eye-witness in 1984 massacre case against Jagdish Tytler. Nexus b/w Congress party,'Sikhs for Justice' & ISI is very clear.We demand adequate security for Manjeet GK: Harsimrat Badal pic.twitter.com/XpLgAdjNZV
— ANI (@ANI) August 26, 2018