scorecardresearch
 

ओसामा बिन लादेन की रिपोर्ट लीक करने पर अलजजीरा साइट पाकिस्तान में बैन

अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के खिलाफ ऐबटाबाद में चलाए गए अभियान से संबंधित आयोग की रिपोर्ट लीक करने के मामले में पाकिस्तान की सरकार ने अलजजीरा की वेबसाइट को प्रतिबंधित कर दिया है.

Advertisement
X
ओसामा बिन लादेन
ओसामा बिन लादेन

अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के खिलाफ ऐबटाबाद में चलाए गए अभियान से संबंधित आयोग की रिपोर्ट लीक करने के मामले में पाकिस्तान की सरकार ने अलजजीरा की वेबसाइट को प्रतिबंधित कर दिया है.

Advertisement

2002 में ही पकड़ा जाता लादेन अगर...
कतर स्थित इस चैनल ने पाकिस्तानी जांच आयोग की रिपोर्ट को वेबसाइट अपलोड किया था. इसमें इसका पूरा ब्यौरा दिया गया कि ओसामा को नहीं पकड़ पाने में आधिकारिक विफलता रही. साल 2011 में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ओसामा को एक अभियान में मार गिराया था.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने निजी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कहा है कि वे कुछ समय के लिए अलजजीरा की वेबसाइट को प्रतिबंधित कर दें. कई स्थानों पर इस आदेश पर अमल नहीं हुआ है. इस्लामाबाद स्थित अलजजीरा के दफ्तर में अभी वेबसाइट चल रही है.

Advertisement
Advertisement