scorecardresearch
 

PAKISTAN: इमरान खान को बड़ी राहत, पत्नी बुशरा बीबी को अल-कादिर ट्रस्ट केस में मिली जमानत

इमरान खान के लिए एक राहत भरी खबर है. अल-कादिर ट्रस्ट केस में उनकी पत्नी बुशरा बीबी के ऊपर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार फिलहाल उनसे दूर हो गई है. इस मामले में अदालत ने इमरान की पत्नी को 31 मई तक जमानत दे दी है.

Advertisement
X
इमरान खान और बुशरा बीबी (फाइल फोटो)
इमरान खान और बुशरा बीबी (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. उनकी पत्नी बुशरा बीबी को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में अदालत से 31 मई तक जमानत मिल गई है. बता दें कि कोर्ट ने 5 लाख रुपए के सिक्योरिटी बांड पर यह जमानत स्वीकार की है.

Advertisement

दरअसल, इमरान खान पर अल-कादिर ट्रस्ट मामले में धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज है. ये पूरा विवाद अल कादिर ट्रस्ट यूनिवर्सिटी से जुड़ा है. इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनके करीबी सहयोगी जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान ने अल-कादिर प्रोजेक्ट ट्रस्ट का गठन किया था, जिसका उद्देश्य पंजाब के झेलम जिले की सोहावा तहसील में 'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा' प्रदान करने के लिए अल-कादिर यूनिवर्सिटी की स्थापना करना था.

आरोप है कि दान की गई जमीन के दस्तावेज में हेरफेर किया गया. यूनिवर्सिटी के लिए इमरान और उनकी बीवी ने जमीन को गैर कानूनी तरीके से हड़प लिया और दोनों ने पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज को गिरफ्तारी के नाम पर धमकाकर अरबों रुपये की जमीन अपने नाम करा ली.

हाल ही में इमरान खान का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें इमरान एक अमेरिकी महिला सांसद से बात करते सुनाई दे रहे हैं. ऑडियो में इमरान एकदम गिड़गिड़ाते हुए मदद की भीख मांगते सुने जा रहे हैं. जिस महिला से इमरान बात कर रहे हैं, वह अमेरिकी कांग्रेस सदस्य मैक्सिन मूर वाटर्स है, जिनसे खान अपील कर रहे हैं कि वह उन्हें सहयोग दें और उनके समर्थन में खड़ी हों.

Advertisement

इसलिए चर्चित है लीक ऑडियो

इस लीक हुए ऑडियो की चर्चा इसलिए भी है, क्योंकि इमरान खान की रंग बदलने वाली छवि को सामने रखता है. ऐसी बातें बीते साल के उनके रवैये को लेकर कही जा रही हैं. अप्रैल 2022 में उन्होंने रैलियों में लगातार, जोर-शोर से कहा था कि USA उन्हें सत्ता से बेदखल कराया है. उन्होंने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान में उनकी सरकार के साथ जो कुछ हुआ उसके पीछे अमेरिका ही है, लेकिन वही इमरान खान अब उसी अमेरिका के सामने भीख मांगते सुने जा सकते हैं.

इमरान खान ने कही ये बात

ऑडियो में सामने आया था कि इमरान अमेरिकी सांसद से कह रहे हैं कि 'इस समय पाकिस्तान में हालात बहुत खराब हैं. मुल्क इतिहास के सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है. सबसे बड़ी बात कि उन्होंने पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर हत्या की कोशिश का आरोप भी लगाया था. उन्होंने कहा था कि बाजवा उनकी हत्या कराना चाहते हैं और इस कोशिश में उन्हें तीन गोलियां भी लगीं. उनकी सरकार को एक साजिश के तहत गिराया गया. इमरान कहते हैं कि हमारे लिए अमेरिका को आवाज उठानी चाहिए. अमेरिका को पाकिस्तान के मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर आवाज उठाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement