आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत हो गई है. तीन अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए, अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट में हमजा की मौत का दावा किया गया है.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी के हवाले से जानकारी दी गई है कि ओसामा बिन लादेन का बेटा मर चुका है. बता दें कि हमजा बिन लादेन ने अपने लिए जिस दुल्हन को चुना था वह और कोई नहीं 9/11 आतंकी हमले के लिए विमान हाइजैक करने वाले मोहम्मद अट्टा की बेटी थी.
ओसामा के सौतेले भाईयों ने 'द गार्जियन' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि हमने भी सुना है कि हमजा ने शादी कर ली है, हमें इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है कि वो कहां है, लेकिन वो शायद अफगानिस्तान में है. उन्होंने बताया कि 2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद हमजा ने अलकायदा की गद्दी संभाल ली थी. वो अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है.
हमजा बिन लादेन को ओसामा बिन लादेन का उत्तराधिकारी भी कहा जाता था. अमेरिकी खुफिया एजेंसियां उस पर लगातार नजर रखे हुई थीं. अमेरिका ने हमजा के सिर पर 10 लाख डॉलर यानी करीब 7 करोड़ रुपये का इनाम भी रखा था.