धर्मिक कट्टरता के खिलाफ खुलकर लिखने वाले मशहूर ब्लॉगर की हत्या अल कायदा ने की थी. भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकी संगठन के सरगना आसिम उमर ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. 26 फरवरी को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में चाकू गोदकर रॉय की हत्या कर दी गई थी. अमेरिका में रहने वाले राय छुट्टियों में पत्नी रफीदा अहमद के साथ स्वदेश गए थे.
आतंकी गुट ने एक वीडियो-'फ्रांस से बांग्लादेश तक: धूल कभी शांत नहीं होगा' जारी किया है. इसमें दावा किया गया है कि बांग्लादेश के स्कॉलर एकेएम शैफुल इस्लाम और बुद्धिजीवि अहमद राजिब हैदर की भी हत्या अल कायदा ने ही की थी. इसके अलावा कराची यूनिवर्सिटी के स्कॉलर शकील ऑज और उर्दू ब्लॉगर अनीका नाज की भी हत्या अलकायदा ने की थी.
'पैगंबर की तौहीन करने वालों को नर्क में भेजा'
अल कायदा ने अपने वीडियो में कहा है कि जिन जिन लोगों ने कुरान, इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आवाज उठाई उसे नर्क में भेज दिया गया है. वीडियो के अनुसार, 'जिस तरह पैगंबर के साथियों ने उनकी सुरक्षा की,
उसी तरह अल कायदा के मुजाहिदीन ने खुदा को बदनाम करने वालों को नर्क भेजा.' वीडियो में आसिम उमर ने कहा, 'वजीरिस्तान से लेकर चार्ली एब्दो तक हमारी जंग एक है.'
वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र
आतंकी संगठन अलकायदा ने पहली बार अपने किसी वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम लिया है. इसके अलावा अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, वर्ल्ड बैंक को भी दुश्मन करार दिया गया है