आतंकवादी संगठन अल कायदा भारत में 2018 तक विद्रोह भड़काने की रणनीति पर काम कर रहा है. उसके निशाने पर जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात, मध्य प्रदेश, असम और उत्तर पूर्व के राज्य हैं.
ये बातें प्रोफेसर अबुल बरकत ने कहीं. ढाका विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख अबुल बरकत ने लंदन स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फार स्ट्रैटजिक स्टडीज के एक सेमिनार 'काउंटरिंग रेलीजस रैडिकलाइजेशन एंड एक्सट्रीमिज्म' में ये बातें कहीं. बरकत धार्मिक अतिवाद का सालों से अध्ययन कर रहे हैं और उन्हें इस मामले का विशेषज्ञ माना जाता है.
उन्होंने कहा, 'अल कायदा का मास्टर प्लान दक्षिण एशिया या हिंद के लिए है. यह अल कायदा की दीर्घकालिक राणनीति का बेहद खतरनाक चरण है. उन्होंने कहा कि अल कायदा 2016 तक अफगानिस्तान की सरकार को गिराना चाह रहा है. इसके बाद वह अपना ध्यान भारत, बांग्लादेश और म्यांमार पर केंद्रित करेगा.'
-इनपुट IANS