scorecardresearch
 

अपने नेता की मौत से बौखलाया अल कायदा, जासूसी के दो आरोपियों को सरेआम फांसी पर लटकाकर लिया बदला

आतंकी संगठन अल कायदा ने अपने नेता अबू बशीर नासिर अल वुहायशी की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिका के लिए जासूसी करने वाले दो लोगों को सरेआम फांसी पर लटका दिया.नासिर ओसामा बिन लादेन का लेफ्टिनेंट भी रह चुका है.

Advertisement
X
सरेआम फांसी पर लटकाया
सरेआम फांसी पर लटकाया

आतंकी संगठन अल कायदा ने अपने नेता अबू बशीर नासिर अल वुहायशी की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिका के लिए जासूसी करने वाले दो लोगों को सरेआम फांसी पर लटका दिया. नासिर ओसामा बिन लादेन का लेफ्टिनेंट भी रह चुका है.

Advertisement

पहले मारी गोली फिर फांसी पर लटकाया
इन दोनों पर अमेरिका के लिए नासिर वुहा‍यशी की जासूसी करने का आरोप है. इन दोनों को पहले गोली मारी गई और उसके बाद दक्ष‍िणी यमन में पुल से दोनों को फांसी पर लटका दिया गया.

ड्रोन हमले में हुई थी नासिर की हत्या
नासिर वुहायशी की अमेरिकी ड्रोन के जरिए दो दिन पहले हत्या कर दी गई थी और उसके एक दिन बाद ही अलकायदा ने इस वारदात को अंजाम दिया. अल कायदा ने इन दोनों की फांसी के फंदे से लटकी हुईं भयानक तस्वीरें शेयर कीं.

भीड़ के सामने फांसी पर लटकाया
तस्वीरों में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों को जब फांसी के फंदे पर लटकाया जा रहा था, तब वहां पर काफी भीड़ मौजूद थी और लोग तमाशबीन बनकर सब कुछ देख रहे थे.

Advertisement
Advertisement