आतंकी संगठन अल कायदा ने अपने नेता अबू बशीर नासिर अल वुहायशी की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिका के लिए जासूसी करने वाले दो लोगों को सरेआम फांसी पर लटका दिया. नासिर ओसामा बिन लादेन का लेफ्टिनेंट भी रह चुका है.
पहले मारी गोली फिर फांसी पर लटकाया
इन दोनों पर अमेरिका के लिए नासिर वुहायशी की जासूसी करने का आरोप है. इन दोनों को पहले गोली मारी गई और उसके बाद दक्षिणी यमन में पुल से दोनों को फांसी पर लटका दिया गया.
ड्रोन हमले में हुई थी नासिर की हत्या
नासिर वुहायशी की अमेरिकी ड्रोन के जरिए दो दिन पहले हत्या कर दी गई थी और उसके एक दिन बाद ही अलकायदा ने इस वारदात को अंजाम दिया. अल कायदा ने इन दोनों की फांसी के फंदे से लटकी हुईं भयानक तस्वीरें शेयर कीं.
भीड़ के सामने फांसी पर लटकाया
तस्वीरों में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों को जब फांसी के फंदे पर लटकाया जा रहा था, तब वहां पर काफी भीड़ मौजूद थी और लोग तमाशबीन बनकर सब कुछ देख रहे थे.