scorecardresearch
 

अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया भारत का अलकायदा सरगना

अमेरिकी आतंक विरोधी अभियान में जनवरी में अहमद फारुख की मौत हो गई थी. ताजा खबरों कीमानें तो अहमद फारुख आतंकी संगठन अल कायदा की भारतीय ब्रांच का प्रमुख था.

Advertisement
X
अमेरिकी बंधक वारेन के दोस्त मीडिया से बात करते हुए
अमेरिकी बंधक वारेन के दोस्त मीडिया से बात करते हुए

अमेरिकी आतंक विरोधी अभियान में इस साल जनवरी में अहमद फारुख की मौत हो गई थी. ताजा खबरों की मानें तो अहमद फारुख आतंकी संगठन अल कायदा का भारत में सरगना था.

Advertisement

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के इस आतंक विरोधी अभियान में दो अमेरिकी और इटली के बंधक भी मारे गए थे. अलकायदा की ब्रांच के सक्रिय होने की बात सितंबर 2014 के बाद बताई जा रही है. सितंबर 2014 में अलकायदा के आतंकियों ने पाकिस्तान नेवी में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए जहाज हाईजैक करने की कोशिश की थी.

अलकायदा के प्रवक्ता ओसामा महमूद ने कहा कि अहमद फारुख समेत संगठन के कई बड़े नेताओं को 15 जनवरी को पाकिस्तान में अमेरिका के किए ड्रोन हमले में मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement