अल्जीरियाई सेना ने मंगलवार को ये खुलासा किया कि उन्होने उत्तरी प्रांत बौइरा में एक महत्वपूर्ण आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत 22 आतंकवादियों को मार गिराया है. सेना ने इसे पिछले 20 वर्षों में आतंकवादियों के खिलाफ अपना सबसे बड़ा अभियान क़रार दिया है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि सेना ने इस्लामिक माघिरेब (एक्यूआईएम) में अलकायदा से जुड़े 30 आतंकवादियों को चारों ओर से घेर लिया और कार्रवाई की, जिसमें 22 आतंकवादी मारे गए. बाकी आतंकवादी भाग गए, उनकी तलाश जारी है.
अभियान के दौरान स्वचालित हथियार, गोलाबारूद और अन्य हथियार भी जब्त किए गए. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हमलों की साजिश कर रहे थे.
सरकार ने कहा कि अल्जीरिया में सुरक्षा स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार होने के बावजूद एक्यूआईएम से जुड़े कुछ आतंकवादी और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध होकर बने नए समूह खिलाफत सोल्जर्स के सदस्य अब भी बौमरदेस, तिजी ओजोऊ और बौइरा प्रांतों में छिपे हुए हैं. ये प्रांत अल्जीयर्स शहर के करीब हैं.
- इनपुट IANS