दूसरे ग्रह के प्राणियों (एलियंस) को लेकर कई किवदंतियां प्रचलित हैं और हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों में उन्हें विभिन्न आकार प्रकार का दिखाया गया है, लेकिन हकीकत में वे कैसे दिखते हैं इसको लेकर कोई निश्चितता नहीं है.
बहरहाल, खगोल विज्ञानियों ने अपने नए शोध में यह खुलासा किया है कि एलियंस यदि हुए तो लगभग भालू के आकार के होंगे और उनका वजन 300 किलोग्राम के आसपास होगा.
यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना के फर्गस सिंपसन ने अपने विश्लेषण में यह भी पाया कि रहने योग्य किसी भी दूसरे ग्रह पर एलियंस की संख्या लगभग पांच करोड़ होगी.
सिंपसन की यह खोज बेयस सिद्धांत पर आधारित है. यह गणित की एक शाखा है जिसे बेयसियन स्थितिविज्ञान के तौर पर भी जाना जाता है. इस तरह की तकनीकों का उद्देश्य उपलब्ध सूचना के आधार पर संभावनाओं की गणना करना है.
'लाइव साइंस' की खबर के मुताबिक सिंपसन ने अपनी गणना कुछ व्यक्तियों की संख्या से शुरू की जो किसी एलियन संभावित लोगों की संख्या हो सकती है और गणना करके पांच करोड़ या उससे कम की संख्या तक पहुंचे.
सिंपसन का विश्लेषण पहले एक वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ था जिसमें इन परग्रही प्राणियों के आकार के बारे में भी चर्चा की गई है. जिसमें
इनके भालू के आकार के होने की बात कही गई है.
इनपुट: भाषा